केक काटकर मनाया शिबू सोरेन का जन्म दिन
मधुपुर के मारगोमुंडा प्रखंड के मारगोमुंडा चौक पर शनिवार को झामुमो पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन का 81वां जन्म दिन समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर झामुमो कार्यकर्ताओं व मंत्री प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने केक काटकर जन्म दिन मनाया
मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मारगोमुंडा चौक पर शनिवार को झामुमो पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन का 81वां जन्म दिन समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर झामुमो कार्यकर्ताओं व मंत्री प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने केक काटकर जन्म दिन मनाया. साथ ही उनके स्वस्थ और दीर्घायु आयु की कामना की. इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि शिबू सोरेन ने झारखंड को अलग कराने में अहम भूमिका निभाई है. इन्होंने झारखंड राज्य दिलाने का काम किया है. कहा कि शिबू सोरेन ने मारगोमुंडा के सालमांद्रा गांव से झारखंड आंदोलन की शुरुआत की थी. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोहन मुर्मू ने कहा कि शिबू सोरेन ने झारखंड राज्य को अलग दर्जा दिलाने के लिए पूरे जीवन को लगा दिया. मौके पर मुखिया सुधीर मंडल, लोबाराम हांसदा, मो.शमीम, रमेश शाह, नेमूल प्रधान, पवन मंडल, छोटू किस्कू, कृष्णा मरांडी, अनीस साबरी, शशि शरण, जियाउद्दीन अंसारी, सुमन कुमार वर्णवाल, सोकत अंसारी, महबूब अंसारी, उदय कुमार आदि मौजूद थे. मारगोमुंडा चौक पर झामुमो कार्यकर्ता ने मनाया कार्यक्रम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है