कस्बों व गांवों में गुलाल उड़ा डीजे पर थिरके लोग

झामुमो कार्यकर्ताओं ने पलमा पंचायत में निकाला विजय जुलूस

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:52 PM

चितरा. सारठ विस सीट से झामुमो प्रत्याशी की जीत की खुशी में पार्टी के प्रखंड संयुक्त सचिव रामगति सिंह के नेतृत्व में रविवार को पलमा पंचायत में विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस राउतारा से पलमा, नौनी, हरिरखा, बांझिकेंद्र, दिग्घी, कुशमाहा, चुरुलिया, फौजदारबांक, पहरूडीह आदि गांवों का भ्रमण किया गया और लोगों को जीत की बधाई दी. मौके पर आतिशबाजी भी की एवं एक दूसरे को गुलाल लगाया. साथ ही डीजे के धुन पर समर्थक जमकर थिरके तथा जीत की खुशी का इजहार किया. कहा कि सारठ विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन की लहर थी, जनता ने परिवर्तन भी कर झामुमो के झोली में सीट दे दी. कहा कि सारठ के लिए यह ऐतिहासिक जीत है. मौके पर उत्तम सिंह, अभय कुमार राय, विशु राय, कान्हू राय, बिनोद सोरेन, बाबूशर हेंब्रम, मोतीलाल हेंब्रम, मुकेश कुमार महतो, श्याम महतो, रवींद्र सोरेन, सचिन मरांडी, आदिनाथ हेंब्रम, कुंदन यादव, मनोज मरांडी, संजय महतो, जगन्नाथ सिंह, विकास महतो, शंकर महतो, मंजेशर किस्कू, जगन्नाथ मिर्धा, सुरेश मिर्धा, टिंकू महतो, अरुण महतो, श्याम सुंदर महतो, चंदन महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version