चिह्नित पते पर मतदाता के नहीं मिलने पर कॉलम में दर्ज करें जिक्र: निर्वाचन संयुक्त सचिव
निर्वाचन के संयुक्त सचिव सुबोध कुमार देवघर नगर निगम की निर्वाचन शाखा पहुंचे. उन्होंने सर्वप्रथम शहरी क्षेत्र के बीएलओ से मतदाता पर्ची वितरण संबंधित जानकारी ली.
संवाददाता, देवघर: निर्वाचन के संयुक्त सचिव सुबोध कुमार देवघर नगर निगम की निर्वाचन शाखा पहुंचे. उन्होंने सर्वप्रथम शहरी क्षेत्र के बीएलओ से मतदाता पर्ची वितरण संबंधित जानकारी ली. उन्हें हर मतदाता को पर्ची देना सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि, अपने पास एक रजिस्टर रखें. किसी कारण चिह्नित पते पर मतदाता नहीं मिलने पर कॉलम में लिख दें. इससे दोबारा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट निर्वाचन पेपर में लिखें. उसे शाम को अपने पर्यवेक्षक को सुपुर्द कर दें. कुछ परेशानी हो तो अपने सीनियर को बतायें. इसके बाद वह हिरणा, सत्संग, कोरियासा आदि आधा दर्जन से अधिक मुहल्ले में गये. भ्रमण के दौरान सड़क पर रूक कर लोगों से मतदाता पर्ची मिलने की जानकारी ली और संतुष्ट नजर आये. उन्होंने शहरी क्षेत्र के बीएलओ के कार्यों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि विपरीत मौसम में भी बीएलओ गंभीरता से काम कर रहे हैं. मौके पर सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अनिल कुमार, अशोक राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है