Deoghar news : पेरेंट्स नाइट में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिये बच्चों ने मनमोहा, नाटक का मंचन कर माता-पिता की महत्ता बतायी
संत फ्रांसिस स्कूल में पेरेंट्स नाइट ट्रेक्विल टाइस कार्यक्रम का आयोजन. समारोह का उद्घाटन डीसी विशाल सागर ने किया. मौके पर उन्होंने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों की सराहना की. वहीं बच्चों को भी अनुशासन का पाठ पढ़ाया.
प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल में शनिवार को पेरेंट्स नाइट ट्रेक्विल टाइस – 2024 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राइमरी के बच्चों व उनके अभिभावकों के लिए आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसी विशाल सागर ने किया. स्कूल की छात्राओं ने छतरियां, कतार बनाकर व स्कूल बैड की मनोहारी धुन के बीच मुख्य अतिथि का स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत नाटिका से की गयी, जो शांति व सद्भाव विषय पर आधारित थी. इस दौरान संत फ्रांसिस के शांति संदेश व उनके विचारों की प्रासंगिकता को परिभाषित किया. प्री-नर्सरी के छोटे-छोटे छात्रों ने नृत्यों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक नाटक रहा, जिसमें माता-पिता के वृद्धाश्रम में भेजे जाने की मार्मिक तरीके से प्रस्तुति दी गयी. नाटक के माध्यम से दर्शाया गया कि बच्चों को भी माता-पिता के बुढ़ापे में सहारा बनना चाहिए. वहीं इस दौरान क्रिसमस को लेकर ईशु मसीह के जन्म के प्रसंग का भी मंचन किया गया. उपायुक्त ने विद्यालय परिवार की ओर से किये गये आयोजन की प्रशंसा की और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ संस्कार देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन बहुत ही महत्वपूर्ण है. वहीं शिक्षकों के कुशल नेतृत्व में बच्चों को दी जा रही नैतिकता की सराहना की, कार्यक्रम के दौरान मैट्रिक परीक्षा 2024 में टॉपर रही छात्रा कृति झा को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. मौके पर एफसीसी के प्रांत काउसिलर सिस्टर के मेरी, सिस्टर सुषमा, सिस्टर सलोमी, प्राचार्या सिस्टर अनिला, स्कूल सचिव सिस्टर ऐन्सी जोस, शिक्षिका सरिता झा, पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, सुनील कुमार झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है