देवघर के न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा कानून सबके लिए बराबर
देवीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित विवाह भवन में रविवार को विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने की. बैठक में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का प्रसाद वितरण सहित अयोध्या जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
देवघर : देवीपुर प्रखंड के सभागार में रविवार को विधिक जागरूकता शिविर का उद्घाटन न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी न्यायाधीश दीपक कुमार साहू, बीडीओ विजय राजेश बारला, सीओ उज्ज्वल कुमार सोरेन ने किया. दंडाधिकारी श्री कुमार ने विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है. शिविर में दंडाधिकारी द्वारा बच्चे का अन्नप्राशन भी कराया गया. इस अवसर पर 489 एसएचजी के बीच 4.72 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. इस अवसर पर एलएडीसी कुमार राहुल, पीएलवी अमित कुमार झा, विक्की कुमार, ललन कुमार दास, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ कुमार अभय, कृषि पदाधिकारी पंकज कुमार, मनरेगा बीपीओ विवेक कुमार, पशुपालन पदाधिकारी डाॅ विजय कुमार, बीटीएम रामावधार सिंह, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका मिक्की रानी, आशा देवी वर्णवाल, जेएसएलपीएस से विधु शेखर झा, मो ताहिर आदि मौजूद थे.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या जाने पर विमर्श
देवीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित विवाह भवन में रविवार को विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने की. बैठक में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का प्रसाद वितरण सहित अयोध्या जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. उन्होंने बताया कि, 10 दिसंबर को अयोध्या से प्रखंड कमेटी को प्रसाद मिलेगा, जिसका वितरण घर-घर किया जायेगा. इस अवसर पर देवघर जिला महामंत्री विक्रम सिंह, संजय सिंह, विजय कुमार, संजीव सिंह, नितेश कुमार, रामजी मंडल, झारखंडी यादव आदि मौजूद थे.
Also Read: देवघर : जहां सांसद डॉ निशिकांत थे प्रभारी, वहां चार सीट जीत गयी भाजपा