कचहरी परिसर में न्यायिक पदाधिकारियों ने किया पौधरोपण

जिला विधिक सेवा प्राधिकार देवघर की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सिविल कोर्ट परिसर में पौधरोपण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 8:15 PM

देवघर.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार देवघर की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सिविल कोर्ट परिसर में पौधरोपण किया गया. इसकी शुरुआत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डीएलएसए देवघर अशोक कुमार ने परिसर में महोगनी के पौधे लगाकर की. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों से पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे लगाने की अपील की. पेड़ प्रदूषण को कम करते हैं और वायु की गुणवत्ता में सुधार करते हैं. साथ ही छाया प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि आस-पड़ोस में अधिक से अधिक पौधे लगायें और उनकी देखभाल करें. इसके बाद फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश रामाकांत मिश्रा व फैमिली कोर्ट के अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश धनंजय कुमार ने भी महोगनी के पौधे लगाये. इसी क्रम में एडीजे प्रथम राजीव रंजन, एडीजे तीन राजेंद्र कुमार सिन्हा व एडीजे नवम विजय कुमार श्रीवास्तव ने परिसर में के भी पौधे लगाये. इस अवसर पर सीजेएम कुमारी जीव, एसीजेएम मीनाक्षी मिश्रा, एसडीजेएम संध्या प्रसाद,अवर न्यायाधीश संजीत कुमार चंद्रा, डालसा सचिव मयंक तुषार टोपने, न्यायिक दंडाधिकारी प्रतीक रंजन, दीपक कुमार, आलोक मरांडी, मौमिता गुइंन, ऐश्वर्या श्रीवास्तव, प्रतीक रंजन, श्रृष्टि घई आदि के अलावा डालसा से जुड़े एलएडीसी के सदस्य, मीडियेटर, न्यायालय के कर्मी आदि मौजूद थे.

* पौधे पर्यावरण को सदैव रखते हैं सुरक्षित : पीडीजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version