18.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली कलश शोभा यात्रा

देवघर के जसीडीह स्थित कजरिया कॉलोनी में तीन दिवसीय शिवलिंग प्राण-प्रतिष्ठा की शुरुआत की गयी. वहीं शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा भी निकाली गयी.

जसीडीह . जसीडीह के कजरिया कॉलोनी में त्रिदिवसीय शिवलिंग प्राण-प्रतिष्ठा की शुरुआत शनिवार को हुई. इस अवसर पर शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापित करने के अवसर पर शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा भी निकाली गयी. कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं व कन्याओं ने भाग लिया. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर पूरे मुहल्ला सहित, हटिया चौक, बाजार, दुर्गा मंदिर, रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर मुहल्ला स्थित तालाब पहुंचे, जहां आचार्य आशुतोष झा के सानिध्य में पांच पुरोहितों ने विधिविधान पूर्वक मंत्रोचारण कर कलश में जल भरा. इसके बाद पुनः मंदिर पहुंचे. शोभायात्रा में उच्च ध्वनि यंत्रों के माध्यम से पुरोहितों ने मंत्रों का उच्चारण किया. वहीं ढोल-बाजे से आसपास के इलाके में भक्तिमय का माहौल बना रहा. मंदिर परिसर को फूल माला व विद्युत उपकरणों से आकर्षक सजावट की गयी.पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिनों तक कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें महादेव के नगर भ्रमण, भजन संध्या, 24 घंटे तक हरि संकीर्तन किया जायेगा. सोमवार को मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा, रुद्राभिषेक, कन्या भोजन कराया जायेगा और महाप्रसाद का वितरण होगा. इस मौके पर पूजा समिति के सदस्य सुड्डू सिंह, प्रफुल्ल राय, पंचदेव पांडे, देवेंद्र मिश्रा, महेश सिंह, मनोरंजन कुमार,विपिन सिंह, दीपक सिंह,गोलू, गौरव कुमार, रमाकांत पाठक,संजीव सिंह, संदीप विश्वकर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें