16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : नाबालिग की पिटाई में करौं थानेदार व एएसआइ निलंबित, पुष्पेश्वर नये प्रभारी

पुलिस के मारपीट में घायल नाबालिग के कमर टूटने की बात कही जा रही है. आसपास के लोगों ने बताया था कि वह चिल्लाता रहा, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी. बेरहमी से उसके साथ मारपीट करती रही. घटना की जानकारी होने पर गांव के चार- पांच लोग आये और उसे वहां से उठाकर ले गये.

देवघर : करौं पुलिस पर एक किशोर की पिटाई कर उसकी कमर तोड़ने का आरोप लगा है. विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को चार घंटे तक सड़क जाम रखा था. इस मामले को वरीय पदाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए वहां के थानेदार यशवंत कुमार सिंह व एएसआइ नारायण मिश्रा को निलंबित कर दिया. इसके बाद एसपी द्वारा जिलादेश जारी कर साइबर थाने में कार्यरत एसआइ पुष्पेश्वर दास को करौं थाने का नया थाना प्रभारी बनाया गया. वहीं पुलिस केंद्र में कार्यरत एएसआइ मो सरफुद्दीन को भी एसपी ने करौं थाने में पदस्थापित किया है. इन दोनों पदाधिकारियों को एसपी ने नव पदस्थापन स्थान पर योगदान करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन से अवगत कराने का निर्देश दिया है. जानकारी हो कि शुक्रवार की रात करौं थाना क्षेत्र के एक सामुदायिक भवन में नाबालिग सोया हुआ था. रात 10.30 बजे करौं पुलिस के गश्ती दल में शामिल एएसआइ नारायण मिश्रा व तीन-चार जवान वहां पहुंचे.

पुलिस केंद्र से एएसआइ मो सरफुद्दीन को करौं थाने में किया गया पदस्थापित

पूछताछ करते हुए उक्त किशोर को गाली-गलौज करते हुए डंडे से पीटने लगे. पुलिस के मारपीट में घायल नाबालिग के कमर टूटने की बात कही जा रही है. आसपास के लोगों ने बताया था कि वह चिल्लाता रहा, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी. बेरहमी से उसके साथ मारपीट करती रही. घटना की जानकारी होने पर गांव के चार- पांच लोग आये और उसे वहां से उठाकर ले गये. घटना के विरोध में शनिवार को दर्जनों ग्रामीणों ने धर्मराज चौक के निकट रोड को जाम किया था. घायल युवक को भी बीच सड़क पर रखकर ग्रामीण दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि नरेश का अपना घर नहीं है. इस कारण वह सामुदायिक भवन में सोया था.

Also Read: देवघर : पुनसिया में 1.54 एकड़ सरकारी भूमि से हटाया जायेगा अतिक्रमण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें