करौं में कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री को किया नमन
करौं के धर्मराज चौक पर करौं प्रखंड कांग्रेस कमेटी
करौं. स्थानीय धर्मराज चौक पर रविवार को करौं प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा आयोजित किया गया. इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने डाॅ मनमोहन सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनंजय प्रसाद पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष संजीव चौधरी, अजित कुमार सिंह, कीर्तन तुरी, राजीव चौधरी, नवल सिंह, उत्तम सिंह, सागर दास, चंद्रदेव दास, अजय सिंह, असीत सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है