बसंत पंचमी पर बच्चों ने लिया मां सरस्वती का आशीर्वाद

करौं के विभिन्न सरकारी, गैरसरकारी विद्यालयों व अन्य सरस्वती पूजा समितियों द्वारा सरस्वती पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 9:33 PM

करौं. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी, गैरसरकारी विद्यालयों व अन्य सरस्वती पूजा समितियों द्वारा सरस्वती पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया. करौं ग्राम के राय टोला, मंडल टोला, शांति निकेतन आवासीय विद्यालय, एसआर एकेडमी, कर्णेश्वर मंदिर, केवट टोला, दे टोला, बाऊरी टोला, विकास आवासीय विद्यालय, बालिका विद्यालय, चक्रवर्ती टोला, तिवारी कोचिंग सेंटर व धर्मराज पूजा समिति समेत विभिन्न संस्थानों में विधिवत वेदी में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पंडितों ने भक्ति पूर्ण वातावरण में पूजा की. इस अवसर सुबह से ही छात्र-छात्रा विभिन्न पूजा पंडाल में भारतीय परिधान में भ्रमण करते देखें गये. इस अवसर पर विद्या, विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्ति के सभी समवेत होम यज्ञ, आरती व पुष्पांजलि में भाग लिया. मौके पूजा समिति संयोजक सोनू कुमार सिंह, अटल चन्द्र, आवास बल, अभिजीत बल, जितेन्द्र चौधरी, सीमा सिंह, राकेश सिंह, दीपक सिंह, राजकुमार मंडल, दयानंद मंडल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. ———— करौं में धूमधाम से हुई विद्या की देवी की पूजा, बच्चों ने लिया आशीर्वाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version