23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलो झारखंड प्रतियोगिता का समापन, कस्तूरबा की छात्राओं ने हासिल किये 48 गोल्ड मेडल

करौं के हाइस्कूल मैदान में आयोजित खेलो झारखंड प्रतियोगिता में कस्तूरबा की छात्राओं ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं प्लस टू पाथरोल हाइस्कूल व रानी मंदाकिनी प्लस टू की छात्राओं ने भी बाजी मारी

करौं . प्रखंड के हाइस्कूल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में फुटबॉल, खो-खो, शतरंज, वॉलीबॉल, ऊंची व लंबी कूद, 100, 200, 400, 800 मीटर रेस आदि प्रतियोगिताओं आयोजित की गयी. व्यक्तिगत स्पर्धा में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने 48 गोल्ड मेडल के साथ प्रथम स्थान, प्लस-टू पाथरोल उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 18 गोल्ड के साथ दूसरा स्थान व रानी मंदाकिनी प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्राओं ने 16 गोल्ड मेडल के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. कार्यक्रम के अंतिम दिन कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-17 में केजीभीपी की छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया. अंडर-19 बालक वर्ग में पाथरोल की टीम विजयी रहा. अंडर 14 में बालिका वर्ग में रानी मंदाकिनी प्रथम स्थान से किया. फुटबॉल में अंडर-17 बालिका वर्ग में केजीभीपी ने प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय को हराया. इस अवसर पर सफल प्रतिभागियों के बीच मेडल व ट्रॉफी दिये गये. खेल प्रतियोगिता शारीरिक शिक्षक प्रवीण यादव व पिंकी हेंब्रम की देखरेख में किया गया. मौके पर लेखपाल शशि प्रकाश सिंह, जयप्रकाश भंडारी, अमरनाथ चौधरी, संजय मंडल, निरंजन शर्मा, तरुण शर्मा, सुरेश कुमार रवानी, दीपक कुमार सिंह, मिथिलेश चौधरी, रचित कुमार सिंह, वरनाली राय, कांति रवानी, ओम प्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें