Indian Railways News: गोड्डा-हंसडीहा रेलखंड में काठवां बना नया हॉल्ट, रुकेंगी 4 डेमू पैसेंजर ट्रेनें

गोड्डा-हंसडीहा रेलखंड में नये हॉल्ट काठवां में चार जोड़ी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें रुकेंगी. इससे आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को सुविधा होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2023 6:01 AM

देवघर: पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन अंतर्गत गोड्डा-हंसडीहा रेलखंड में गोड्डा और पोड़ैयाहाट स्टेशनों के बीच एक नया हॉल्ट काठवां बनाया गया है, जिसे रविवार से चालू कर दिया गया. इस नये हॉल्ट में चार जोड़ी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें रुकेंगी. इससे आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को सुविधा होगी.

काठवां में इन ट्रेनें का होगा ठहराव

ट्रेन का नाम आगमन प्रस्थान

03489 दुमका-गोड्डा डेमू स्पेशल 05.29 बजे 05.30 बजे

03490 गोड्डा-दुमका डेमू स्पेशल 19:42 बजे 19:43 बजे

03481 गोड्डा-भागलपुर डेमू स्पेशल 06:12 बजे 06:13 बजे

काठवां में इन ट्रेनें का होगा ठहराव

Also Read: शिक्षाविद डॉ करमा उरांव को कांग्रेस नेता बंधु तिर्की, राजद व आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

ट्रेन का नाम आगमन प्रस्थान

03482 भागलपुर-गोड्डा डेमू स्पेशल 14:21 बजे 14:22 बजे

03455 दुमका-गोड्डा डेमू स्पेशल 15:10 बजे 15:11 बजे

03456 गोड्डा-दुमका डेमू स्पेशल 15:52 बजे 15:53बजे

03485 गोड्डा-हंसडीहा डेमू स्पेशल 17:02 बजे 17:03 बजे

03486 हंसडीहा-गोड्डा डेमू स्पेशल 18:58 बजे 18:59 बजे

Also Read: झारखंड: राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, हथियार के साथ दो अरेस्ट

Next Article

Exit mobile version