12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : केरल पुलिस ने 5.20 लाख नकदी के साथ साइबर ठग को किया गिरफ्तार, साथ ले जाने की तैयारी

केरल पुलिस ने मधुपुर के नया बाजार में छापेमारी कर 5.20 लाख नकदी के साथ जामताड़ा के साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. केरल पुलिस कई दिनों से कैंप कर रही थी और उसे पकड़ने का प्रयास कर रही थी.

मधुपुर . केरल के त्रिशूर सिटी की साइबर थाना की पुलिस टीम ने सोमवार को मधुपुर के नया बाजार में छापेमारी कर पांच लाख 20 हजार नकदी व मोबाइल के साथ साइबर ठग दीनू मंडल को पकड़ा. केरल पुलिस पिछले दो दिनों से मधुपुर में कैंप कर रही थी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को पकडने में जुटी थी. लेकिन आरोपी के बार- बार लोकेशनबदले जाने से पुलिस को परेशानी हो रही थी. अंतत: सोमवार को नया बाजार स्थित आरोपी के घर से उसे पुलिस ने पकड़ा. गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से जामताड़ा जिले के करमाटांड थाना क्षेत्र के माथाटांड़ का गांव रहने वाला है. घटना के संबंध में बताया गया कि आरोपी ने बैंक अधिकारी बनकर केरल के त्रिशूर में एक 75 वर्षीय रिटायर्ड कर्मी को झांसा देकर सात लाख रुपये ठगी कर ली. आरोपी ने पांच अलग- अलग बैंक खातों में राशि को ट्रांसफर किया. मोबाइल पर राशि निकलने का मैसेज आने के बाद बुजुर्ग ने त्रिशूर साइबर थाने में केस दर्ज कराया था. बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति सउदी अरब में काम करता था और वह कुछ वर्ष पूर्व ही अपने गांव केरल आया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गयी. इसी बीच केरल पुलिस को जांच के दौरान मधुपुर के साइबर अपराधी की संलिप्तता का पता चला. इसी आधार पर केरल पुलिस मधुपुर पहुंची. दो दिन से पुलिस मोबाइल लोकेशन से आरोपित की पीछा कर रही थी. सोमवार को केरल पुलिस ने योजना बद् तरीके से मधुपुर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया. केरल पुलिस ने उसे एसीजीएम मधुपुर के न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर लिया. पुलिस अब साइबर ठग को केरल ले जाने की तैयारी में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें