Deoghar News :गुरुवार से शुरू होगी चतुर्मास खप्पड़ पूजा
गुरुवार को बाबा मंदिर परिसर स्थित काली मंदिर में विशेष पूजा के साथ चतुर्मास खप्पड़ पूजा प्रारंभ हो जायेगा.
संवाददाता, देवघर : गुरुवार को बाबा मंदिर परिसर स्थित काली मंदिर में विशेष पूजा के साथ चतुर्मास खप्पड़ पूजा प्रारंभ हो जायेगा. इसे लेकर समिति के अध्यक्ष नुनुबेट श्रृंगारी की अगुवाई में मां काली की विशेष पूजा की जायेगी. यह पूजा सरदार पंडा की देखरेख में होगी. पूजा के दौरान मंदिर में खप्पड़ प्रज्वलित की जायेगी, जो कि 24 घंटे अनवरत चार माह तक जलती रहेगी. इसका विधिवत समापन फाल्गुन मास पूर्णिमा तिथि के अवसर पर होगा. इस दिन मां काली की विशेष पूजा होगी तथा शाम पांच बजे से नगर कुमारी बटुक भोजन का भी आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन में कुमारी व बटुक को सात्विक भोजन कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है