PHOTOS: झारखंड के CM हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा, गोड्डा और देवघर में ऐसी है तैयारी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का खतियानी जोहार यात्रा आज 15 दिसंबर को गोड्डा के मेला मैदान में है. हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही गोड्डा और देवघर आगमन को लेकर व्यापक तैयारी भी की गयी है. आगमन को लेकर खास इंतजाम किया गया है.

By Nutan kumari | December 15, 2022 12:09 PM
undefined
Photos: झारखंड के cm हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा, गोड्डा और देवघर में ऐसी है तैयारी 6

खतियानी जोहार यात्रा की शुरूआत सीएम हेमंत सोरेन ने 8 दिसंबर को गढ़वा से की. उसके बाद 9 दिसबंर को पलामू का दौरा किया. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 12 दिसंबर को गुमला, 13 को लोहरदगा और आज 15 को गोड्डा व 16 को देवघर में होंगे.

Photos: झारखंड के cm हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा, गोड्डा और देवघर में ऐसी है तैयारी 7

देवघर में सीएम हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. जिला प्रशासन उनके आगमन को लेकर प्रधानमंत्री/राष्ट्रपति जैसी यातायात व विधि व्यवस्था का इंतजाम किया है. मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे गोड्डा पहुंचेंगे. गोड्डा में मुख्यमंत्री मेला मैदान में तकरीबन एक बजे खतियानी जोहार यात्रा को संबोधित करेंगे.

Photos: झारखंड के cm हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा, गोड्डा और देवघर में ऐसी है तैयारी 8

इसके साथ ही जगह-जगह झामुमो ने गोड्डा से देवघर तक पार्टी के झंडा-बैनर से पाट दिया है. मुख्यमंत्री 16 दिसंबर को बाबा मंदिर में पूजा के बाद सर्किट हाउस में 10.40 बजे देवघर और गोड्डा जिले की संयुक्त समीक्षा बैठक करेंगे.

Photos: झारखंड के cm हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा, गोड्डा और देवघर में ऐसी है तैयारी 9

दोनों ही जिले में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारी कर रखी है. गोड्डा के डीसी जिशान कमर, एसपी नाथू सिंह मीणा, देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसपी सुभाष चंद्र जाट पूरी टीम के साथ तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. बाबा मंदिर को फूलों से सजाया गया है. वहीं देवघर सर्किट हाउस में सजावट की गयी है.

Photos: झारखंड के cm हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा, गोड्डा और देवघर में ऐसी है तैयारी 10

मुख्यमंत्री दोपहर 1.10 बजे आरमित्रा स्कूल मैदान में महागठबंधन द्वारा आयोजित खतियानी जोहार यात्रा को संबोधित करेंगे. आरमित्रा से ही 3.20 बजे देवघर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. 3.40 बजे देवघर एयरपोर्ट से रांची रवाना हो जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version