Loading election data...

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की देवघर में खतियानी जोहार यात्रा, बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि विधायिका और पंचायतीराज व्यवस्था को मिलाकर सरकार जल्द ही एक नयी नियमावली बनाने जा रही है. इस नियमावली में विधायिका, पंचायतीराज व्यवस्था और सरकार सामंजस्य बिठाकर काम करेगी, ताकि सभी लोग पूरे मान-सम्मान के साथ काम कर सकें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2022 12:55 PM

Jharkhand News: खतियानी जोहार यात्रा को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर में हैं. आज शुक्रवार को उन्होंने बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की और खुशहाली की कामना की. वे समीक्षा बैठक के बाद आररमित्रा प्लस टू मैदान में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होंगे. इससे पहले वे गुरुवार की रात देवघर पहुंचे थे. इस दौरान सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों समेत पंचायत प्रतिनिधि और विभिन्न संगठनों के लोगों से मुलाकात की थी.

पहले का विवाद दूर करने का हो रहा प्रयास

जिला परिषद की अध्यक्ष किरण कुमारी के नेतृत्व में जिला परिषद सदस्य व पंचायत के अन्य प्रतिनिधियों ने अपनी मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखते हुए कहा था कि भूमि संरक्षण कार्यालय से तालाबों की अनुशंसा में पंचायत का अधिकार पूर्व की सरकार द्वारा वापस कर लिया है, इससे पंचायत अपने अधिकार से वंचित हुआ है और विकास प्रभावित हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी सरकारों ने कई विवादों को खड़ा कर दिया है. जिला परिषद और पंचायत की शक्तियों को लेकर भी विवाद पूर्व की सरकार ने खड़ा किया है. इसे दूर किया जाने का प्रयास किया जा रहा है.

Also Read: मठ व मंदिर हों अधिग्रहण मुक्त, नहीं तो होगा आंदोलन, देवघर में बोले तीर्थ पुरोहित महासभा के महेश पाठक

पुरानी पेंशन योजना से 1932 का खतियान तक

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि विधायिका और पंचायतीराज व्यवस्था को मिलाकर सरकार जल्द ही एक नयी नियमावली बनाने जा रही है. इस नियमावली में विधायिका, पंचायतीराज व्यवस्था और सरकार सामंजस्य बिठाकर काम करेगी, ताकि सभी लोग पूरे मान-सम्मान के साथ काम कर सकें. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार केवल भाषण और वायदे करने वाली नहीं है, बल्कि किए गए वायदों को पूरा करने वाली सरकार है. पुरानी पेंशन योजना से लेकर 1932 का खतियान समेत कई वादों को हमने पूरा किया है. अब लोगों में इसे लेकर एक उत्साह देखने को मिल रहा है. फरियाद के दौरान कई लोगों ने अपनी व्यक्तिगत समस्या मुख्यमंत्री के समक्ष रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय जिला प्रशासन को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया.

Also Read: हाईस्कूल शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निशिकांत दुबे ने हेमंत सरकार को घेरा

सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात

मुख्यमंत्री से देवघर जिला मुखिया संघ, ग्राम प्रधान मूल रैयत संघ, तेजस्विनी परियोजना की कर्मी और सत्संग कॉलेज के प्रोफेसरों ने भी मिलकर अपनी -अपनी बातें रखीं. इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, झामुमो के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ,सुरेश शाह, सरोज सिंह, नंद किशोर दास, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रोफेसर उदय प्रकाश आदि थे.

रिपोर्ट : अमरनाथ पोद्दार, देवघर

Next Article

Exit mobile version