खेलो झारखंड के तहत छात्र-छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया कौशल

खेलो झारखंड के तहत स्कूली बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता यूएचएस दुबराजपुर स्कूल में हुई, जिसमें 100 मीटर की दौड़, जैवलिन थ्रो, कबड्डी सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 10:28 PM

पालोजोरी .खेलो झारखंड के तहत मंगलवार को प्रखंड के यूएचएस दुबराजपुर में स्कूल स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें मुख्य रूप से 100 मीटर दौड़, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, कबड्डी सहित अन्य कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी. इसमें अंडर-17 आयु वर्ग के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक जहीर अब्बास ने बताया कि स्कूल स्तर पर सभी खेल प्रतियोगिताएं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे, साथ ही प्रखंड स्तर पर अच्छा करने वाले बच्चे राज्यस्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे. मंगलवार को मुख्य अतिथि के तौर पर सीआरपी श्रीनाथ यादव मौजूद थे. पहले दिन गौरव भंडारी ने भाला फेंक में अंडर-17 वर्ग के 35 मीटर भाला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं 100 मीटर रेस में वर्ग नवम के महबूब अंसारी प्रथम, डिस्कस थ्रो में मिनहाज अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए शिक्षक चंद्रेश कुमार को नोडल बनाया गया है. मौके पर जहीर अब्बास के अलावा शिक्षक संदीप मंडल, सिराजुद्दीन अंसारी, सुनील भंडारी, सूरज मंडल, सहायक अध्यापक टोटन मंडल, संजय मंडल, सीमन टुडू, देवानंद साह आदि सक्रिय रूप से जुटे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version