अस्पताल पहुंचने वालों को किसी भी जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा संवाददाता, देवघर सदर अस्पताल में सुविधाओं की जानकारी अब हेल्थ इंफॉमेर्शन कियोस्क देगा. अस्पताल में चार जगहों पर मशीनें इंस्टॉल की गयी हैं. मशीन को बिजली और इंटरनेट कनेक्शन देकर चालू कर दिया गया है. हालांकि अभी डेटा अपलोड नहीं किया गया है. एक से दो दिनों में डेटा अपलोड करने के बाद मशीन काम करने लगेगी. इसके बाद अस्पताल आने वाले लोगों को डायनेमिक हेल्थ इंफॉर्मेशन कियोस्क मशीन से मरीज व डॉक्टरों समेत अन्य सारी सुविधाओं से जुड़ी जानकारियां मिलने लगेंगी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते जून माह में चार डायनेमिक हेल्थ इंफॉर्मेशन कियोस्क मशीन सदर अस्पताल को उपलब्ध करायी गयी थी, लेकिन सात माह से ये मशीनें सदर अस्पताल के स्टोर में पड़ी रहीं. इसकी खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद सदर अस्पताल प्रबंधन तुरंत संज्ञान में लेते हुए चारों मशीनों को अस्पताल में चार अलग- अलग जहगों पर इंस्टॉल करा दिया है. एक अस्पताल कार्यालय के समीप, दूसरा आयुष्मान भारत के काउंटर के समीप, तीसरा एनसीडीह ओपीडी के समीप और चौथा अस्पताल के स्टोर के समीप इंस्टॉल करायी गयी है. जल्द ही डेटा अपलोड करने के बाद पूरी तरह से काम करने लगेगा. इसके माध्यम से लोग मरीज का इलाज कहां और कौन डॉक्टर करेंगे. डॉक्टर कहां बैठेंगे और उनकी टाइमिंग क्या होगी. साथ ही अस्पताल में कौन सी दवा उपलब्ध है या नहीं है. यह सारी जानकारियां मशीन में अपलोड रहेंगी. चिकित्सकों की ड्यूटी का समय, एएनएम की ड्यूटी, पर्ची कहां कटेगी, खून की जांच कहां होगी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड समेत अन्य जानकारी उपलब्ध रहेगी. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभाात रंजन ने कहा कि अस्पताल में मशीनों को इंस्टॉल कराया गया है, डेटा अपलोड के बाद चालू हो जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है