18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए राजीव प्रताप रूडी कौन हैं, जिन्होंने देवघर एयरपोर्ट पर पहली कॉमर्शियल फ्लाइट लैंड करायी

देवघर में आज पहली कॉमर्शियल फ्लाइट लैंड की. इस कॉमर्शियल फ्लाइट को लैंड करायेंगे छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी. आज की इस विशेष फ्लाइट के पायलट रहे राजीव प्रताप रूडी के साथ कैप्टन आशुतोष शेखर हैं. जानिए कौन हैं राजीव प्रताप रूडी

Deoghar Airport News: देवघर में आज पहली कॉमर्शियल फ्लाइट लैंड की. इस कॉमर्शियल फ्लाइट को लैंड कराया है छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने. आज की इस विशेष फ्लाइट के पायलट रहे राजीव प्रताप रूडी के साथ कैप्टन आशुतोष शेखर हैं. बताते चलें कि आज इंडिगो की कॉमर्शियल फ्लाइट उड़ाने वाले राजीव प्रताप रूडी सांसद होने के साथ-साथ प्रोफेशनल पायलट भी हैं. वे लाइसेंस धारक कमर्शियल पायलट हैं. नई दिल्ली- देवघर फ्लाइट ही नहीं, इससे पहले वे 16 जुलाई को संसदीय समिति की यात्रा के दौरान फ्लाइट उड़ा चुके हैं. इस फ्लाइट की सबसे छोटी पैसेंजर भाजपा नेता मनोज तिवारी की छह महीने की बेटी थी. अपने इस उड़ान के बारे में उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि बालमन के साथ निश्छल और वात्सल्य भाव का अलौकिक अनुभव इस यात्रा में मिला. वे केंद्र सरकार में सिविल एविएशन विभाग भी संभाल चुके हैं.

विशेष अतिथि पहुंच रहे देवघर

आज की कॉमर्शियल फ्लाइट में 12 सांसदों सहित अन्य गणमान्य लोग आ रहे हैं. इनमें डॉ निशिकांत दुबे, राजीव प्रताप रुढ़ी, मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ, रवि किशन, सांसद अनुराग शर्मा, प्रवेश वर्मा, कमलेश पासवान, सुनील सिंह, रविंद्र कुशवाहा व सुब्रत पाठक शामिल हैं. अन्य विशेष अतिथियों में अभिनेता शेखर सुमन, भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, गायक रितेश पांडे व दीपक ठाकुर हैं.

धूमधाम से होगा स्वागत

देवघर एयरपोर्ट बनने के बाद गोड्डा सांसद पहली बार दिल्ली से फ्लाइट से आ रहे हैं. एयरपोर्ट के बाहर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे समेत सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी, भोजपुरी के तीन बड़े स्टार सांसद मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ, रवि किशन, बिहार के मंत्री शहनवाज हुसैन समेत बैद्यनाथ आयुर्वेद के मालिक और सांसद अनुराग शर्मा, दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा, यूपी के सांसद कमलेश पासवान और सुब्रत पाठक का स्वागत राजशाही अंदाज में किया जाएगा. फूलों की वर्षा के बाद सभी सांसदों के स्वागत में कोलकाता में मशहूर महबूब बैंड समेत स्थानीय बैंड, ढोल, नगाड़ा और मांदर गूंजेगा. मुंगेर से छह घोड़े मंगवाये जा रह हैं. मांदर की थाप पर आदिवासी नृत्य के साथ सभी सांसदों को एयरपोर्ट से देवघर बाजार तक लाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें