Deoghar news : कोडरमा विधायक ने बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना, महिलाओं की एकता पर दिया जोर
कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने बाबा मंदिर में पूजा- अर्चना की और राज्य की खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा विपक्ष में रहने के कारण दायित्व बढ़ गया है. उन्होंने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा का सवाल उठाया.
संवाददाता, देवघर. कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव बुधवार को बाबा मंदिर पहुंची. उन्हें प्रशासनिक भवन में पुरोहित रुपेश परिहस्त ने विधिवत संकल्प कराया और पूजा अर्चना करायी. पूजा के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि बाबा से आशीर्वाद लेने के लिए आयी हूं. इस बार सुशांति, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, महिलाओं की सुरक्षा और लोगों के हित और राज्य हित में काम हो इसके लिए पूरी कोशिश होगी. विपक्ष में रहने के कारण दायित्व अधिक बढ़ गया है. जिस और सरकार की नजर नहीं जायेगी उस और ध्यान आकर्षित करेंगे. इस बार आधी आबादी से पक्ष-विपक्ष को मिलाकर विधानसभा में 12 महिलाओं की संख्या है, जो चुनाव जीतकर पहुंची हैं. मौजूदा समय में झारखंड में महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. हर हाल में कार्रवाई हो और महिलाएं अपने आप में भय मुक्त वातावरण में आगे बढ़ सके. सब का सम्मान हो. उन्होंने कहा कि पक्ष हो या विपक्ष हो राज्य के विकास के मामले में हम सभी महिलाओं से एक मंच पर होने की अपील करते हैं. मुख्यमंत्री और विधायक कल्पना को बधाई देती हूं. इस बार की चुनाव में उन्होंने बहुत मेहनत की है, जो जनादेश मिला है उसको हम स्वीकार करते हैं .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है