21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल युवा महासभा की बैठक में नयी कमेटी का हुआ विस्तार

कोल समाज सदियों से यहां के मूल निवासी है

मधुपुर. शहर की बावनबीघा सपाहा में कोल युवा महासभा के आह्वान पर समाज द्वारा कोल विजय दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बिहार, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह जिले के कोल समाज के लोग शामिल थे. वहीं, बैठक के बाद कोल समाज की ओर से नयी कमेटी का विस्तार किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से संजीत कोल को बिहार प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं, जामताड़ा के लिए जीतन कोल को अध्यक्ष व अमृत कोल को सचिव मनोनीत किया गया. देवघर के लिए उमेश कोल को अध्यक्ष व अनिल कोल को सचिव बनाया गया है. जबकि प्रदीप कोल व नरेश कोल को दुमका के लिए अध्यक्ष व सचिव बनाया गया है. अशोक कोल को पाकुड़ के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण कोल समाज गरीबी, पिछड़ेपन, बेरोजगारी, पाखंडवाद व गुलामी का जीवन जीने पर विवश है. परंतु झारखंड सरकार की ओर से आठ जनवरी 2003 को जाति सूची एसटी की क्रमांक 32 में कोल जाति को शामिल किया गया है. यह हम सभी के लिए गौरव का दिन है. इस उपलब्धि के कारण ही इस दिन को सम्मान देने के लिये प्रत्येक वर्ष कोल विजय दिवस का आयोजन किया गया है. मौके पर राजेश कोल, रमेश कोल, अमृत कोल, भुवनेश्वर कोल, कामदेव कोल, परमेश्वर कोल, अशोकचंद्र कोल, भोला कोल, गणेश कोल, राजेश कोल, नुनामणि कोल, प्रदीप कोल, अनिल कोल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें