Deoghar News : मोहनपुर में श्रम मंत्री व विधायक का अभिनंदन, निकाली रैली
महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मोहनपुर में श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव व विधायक सुरेश पासवान का गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया. इस दौरान चौपा मोड़, मोहनपुर हाट, जमुनिया और बुढ़वाकुरा में पुष्प गुच्छ और शॉल भेंट किया.
प्रतिनिधि, मोहनपुर : महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मोहनपुर में श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव व विधायक सुरेश पासवान का गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया. इस दौरान चौपा मोड़, मोहनपुर हाट, जमुनिया और बुढ़वाकुरा में पुष्प गुच्छ और शॉल भेंट किया. चौपा मोड़ चौक पर मंत्री और विधायक ने आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इसके बाद सभी कार्यकर्ता मंत्री के काफिले के साथ मोहनपुर विवाह भवन पहुंचे. इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर और शॉल देकर मंत्री और विधायक का स्वागत किया. मंत्री ने कहा कि देवघर की जनता ने राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान को भारी मतों से जीत दिलायी, इसके लिए हम सब आभारी हैं. हम देवघर-गोड्डा के साथ-साथ पूरे झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मिलकर विकास का कार्य करेंगे. इस अवसर पर समाजसेवी रंजीत यादव, सुधांशु मंडल, राजद नेता भूतनाथ यादव, राजेश यादव, युवा जिला अध्यक्ष नवीनदेव यादव, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव, कांग्रेस नेता दिनेश मंडल, प्रखंड अध्यक्ष हेमंत चौधरी, रघुनाथ यादव, अकतर अंसारी, नंदकिशोर यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील मंडल, नवलकिशोर हेमब्रम, श्रीकांत यादव, पूर्व मुखिया नरेश यादव, धनेश्वर यादव, प्रमोद यादव, कृष्णा यादव, संगम यादव, दिलीप यादव, सुधीर यादव, शंकर तांती, अनूप झा, मनोज यादव, संजय यादव, अनूप झा, पंकज यादव, नारायण यादव, नीरज कुमार, शिवकुमार यादव समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है