महाविद्यालय के प्रयोगशाला से लाखों के उपकरण चोरी, सफाई के दौरान घटना की हुई जानकारी

मधुपुर कॉलेज में प्रयोगशाला का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 8:17 PM

मधुपुर. स्थानीय महाविद्यालय के बंद प्रयोगशाला के कमरे की खिड़की की ग्रिल काटकर चोरों द्वारा एक लाख रुपये से अधिक मूल्य की सामान की चोरी कर ली गयी. महाविद्यालय प्रशासन को घटना की जानकारी करीब एक महीने बाद शुक्रवार को मिली. बताया जाता है कि बंद प्रयोगशाला को सफाई के लिए खोला गया. इसी दौरान घटना की जानकारी मिलने पर प्रभारी प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती ने इसकी सूचना मधुपुर थाना को दी. सूचना पर मधुपुर थाना की पुलिस कॉलेज पहुंचकर मामले की जांच की. घटना के संबंध में प्रभारी प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती ने पुलिस को बताया कि कॉलेज शिक्षकेत्तर कर्मचारी करीब डेढ़ माह से हड़ताल पर हैं. प्रयोगशाला बंद है. शुक्रवार को प्रयोगशाला सफाई के लिए खोला गया तो देखा की प्रयोगशाला के अंदर सामान सभी बिखरा पड़ा है. प्रयोगशाला से कई उपकरण गायब है. जिसमें, ऐसी, प्रयोगशाला के इलेक्ट्रिक चूल्हा समेत दर्जन भर इलेक्ट्रिक उपकरण नहीं है. जिसकी कीमत एक लाख से अधिक बतायी जा रही है. गायब उपकरणों की मिलान करके राशि का आकलन किया जा रहा है. इधर, पुलिस ने बताया कि पिछले माह के पहले सप्ताह में कॉलेज गली के सामने एक पेड़ से चोर द्वारा फेंके गये लावारिस कुछ सामान पुलिस ने बरामद किया था. जिसमें एक ऐसी, आधा दर्जन प्रयोगशाला में प्रयोग करने वाले चूल्हा था. सूचना पर कॉलेज प्रशासन थाना पहुंचकर बरामद सामानों को देखा. देखने के बाद कॉलेज प्रशासन ने कहा कि उक्त कॉलेज प्रयोगशाला का सामान है. बताया जाता है कि चोर प्रयोगशाला की खिड़की की ग्रिल काटकर अंदर प्रवेश किया था. खिड़की की ग्रिल में लगे शीशा भी टूटा हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version