देवघर. देवघर-सुल्तानगंज मुख्य पथ पर बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के सतेलवा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को धक्का मार दिया. गंभीर हालत में स्थानीय लोगों द्वारा अघनू पूजहर (40 वर्ष) को एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मृत घोषित करते हुए सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दिया. सूचना पाकर ओपी प्रभारी ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना को लेकर जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि अघनू पुजहर शुक्रवार के सुबह मजदूरी का काम करने निकला था, शाम को घर लौटने के क्रम में उसे अज्ञात वाहन धक्का मारते हुए भाग निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है