Deoghar News : कुएं में डूबने से मजदूर की मौत, पुलिस कर रही जांच
मोहनपुर थाना क्षेत्र के मरीकडीह गांव में रविवार की सुबह एक कुएं से पुलिस ने राजेंद्र दास का शव बरामद किया है. शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के मरीकडीह गांव में रविवार की सुबह एक कुएं से पुलिस ने राजेंद्र दास (42 वर्ष) का शव बरामद किया है. शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मजदूर हर दिन शराब के नशे में रहता था. शनिवार की रात को उसकी पत्नी अपनी ननद के घर पूजा में शामिल होने के लिए चली गयी थी. इसी दौरान घर के सामने कुएं में डूबकर उनकी मौत हो गयी. सुबह में गांव की एक महिला कुएं से पानी लेने के लिए गयी, तब उसने कुएं में शव को देखा. इसके बाद मामले की जानकारी उन्होंने ग्रामीणों को दी. शव को कुएं से निकालने पर गांव के राजेंद्र दास के रूप में पहचान हुई. घटना की सूचना मिलने पर थाना के एएसआइ प्रमोद यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. घटना के बाद मृतक के पत्नी रधिया देवी और उनकी पुत्री का रो रोकर बुरा हाल था. घर में राजेंद्र दास ही कमाने वाला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है