अज्ञात वाहन ने बाइक में मारा धक्का , हादसे में मजदूर की मौत

सत्संग-भिरखीबाद मार्ग पर देवीपुर के समीप बाइपास रोड में अज्ञात वाहन सामने से आ रही बाइक में धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार मजदूर की माैत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 7:06 PM

देवघर. सत्संग-भिरखीबाद मार्ग पर देवीपुर के समीप बाइपास रोड में अज्ञात वाहन सामने से आ रही बाइक में धक्का मारते हुए फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर देवीपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और गंभीर हालत में घायल हुए बाइक चालक बुढ़ैई थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी दिलीप हेंब्रम को सदर अपताल पहुंचाया. अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद दिलीप को मृत घोषित कर दिया. देवीपुर थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक, दिलीप मजदूरी करने जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी गया था. शाम में काम समाप्त होने के बाद वह बाइक से घर लौट रहा था. उसी क्रम में देवीपुर के पास बाइपास रोड में अज्ञात वाहन उसकी बाइक में धक्का मारते हुए फरार हो गया. समाचार लिखे जाने तक देवीपुर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

* सत्संग-भिरखीबाद मार्ग पर हुई दुर्घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version