चितरा . मजदूर दिवस के अवसर पर चितरा कोलियरी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय प्रांगण में कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद ने कोल इंडिया का झंडे फहराया, साथ ही कोल इंडिया की कॉरपोरेट संगीत बजायी गयी. मौके पर जीएम ने सभी को मजदूर दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि मजदूर दिवस सभी के लिए प्रेरणास्रोत का दिन है. कहा कि मजदूरों अपने अधिकार के लिए जोरदार आंदोलन किया था, जिसमे भारी संख्या में मजदूर शहीद हो गये थे. वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि मजदूरों के कारण ही कोल इंडिया दिनों दिन सफलता की नयी ऊंचाई पर पहुंच रही है और देश के विकास में लगातार अपना योगदान दे रहा है. वहीं कहा कि कोयला कर्मियों, मजदूर नेताओं, विस्थापित ग्रामीणों के सहयोग से चितरा कोलियरी विकास व विस्तार के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है. कहा इस वित्तीय वर्ष में चितरा कोलियरी ने 300 करोड़ रुपये मुनाफा अर्जित किया है. इसका श्रेय सभी कोलियरी कर्मचारी, अधिकारी, विस्थापित ग्रामीणों सहित कोलियरी से जुड़े लोगों को जाता है. कार्यक्रम को संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य योगेश राय, मानिक यादव, बलदेव महतो, अभिषेक कुमार समेत अन्य ने मजदूरों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन खनन अभिकर्ता यू पी चौधरी ने किया. मौके पर ए के सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक (उत्खनन), शुभगौरव, क्षेत्रीय अभियंता असैनिक, विनय कुमार शर्मा, सहायक प्रबंधक कार्मिक, मनीष कुमार, सहायक प्रबंधक कार्मिक रफाकत अंसारी, रूपेश मिश्रा, अनूप कुमार, परशुराम मरांडी, इम्तियाज, सुमित्रा किस्कू, पूर्णिमा तुरी आदि उपस्थित थे. ॰ मजदूर दिवस पर महाप्रबंधक ने कर्मियों को दिया संदेश, की सहयोग की अपील
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है