21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट में लखीसराय टीम बनीं चैंपियन

जसीडीह चटर्जी मैदान में मां मनसा क्रिकेट क्लब की ओर आयोजित झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट में इलेवन स्टार लखीसराय की टीम ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें लखीसराय की टीम ने दो विकेट से स्टार इलेवन जसीडीह टीम को पराजित कर दिया.

प्रतिनिधि, जसीडीह : चटर्जी मैदान में मां मनसा क्रिकेट क्लब की ओर आयोजित झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट में इलेवन स्टार लखीसराय की टीम ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें लखीसराय की टीम ने दो विकेट से स्टार इलेवन जसीडीह टीम को पराजित कर दिया. विजेता व उपविजेता टीम को को मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी, विधायक सुरेश पासवान, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय शर्मा के हाथों ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. इस टूर्नामेंट में झारखंड, बिहार तथा बंगाल की टीमों ने हिस्सा लिया था.

मैच में स्टार इलेवन जसीडीह टीम के कप्तान राजकुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का निर्णय लिया. टीम ने निर्धारित 19.2 ओवर में सभी विकट खोकर 136 रनों का लक्ष्य रखा. इसमें बल्लेबाज ऋषिकांत 27 व अभिषेक ने 20 रनों का योगदान दिया. लखीसराय के गेंदबाज मयंक कुमार ने चार व सुदर्शन ने तीन विकेट लिये. इसके जवाब में लखीसराय की टीम ने 18 ओवर में ही आठ विकेट खोकर 137 रन बना कर जीत हासिल कर ली. इसमें टीम के बल्लेबाज दीपक ने सर्वाधिक 21 गेंद में 41 रनों का योगदान दिया. मैन ऑफ द मैच लखीसराय के मयंक कुमार को व मैन ऑफ द सीरीज लखीसराय के सुदर्शन को दिया गया. टूर्नामेंट का बेस्ट कैच उज्जवल, बेस्ट विकेटकीपर गोपाल, बेस्ट गेंदबाज रिक्की शर्मा, बेस्ट बल्लेबाज मुकेश शर्मा को चुना गया, जबकि बेस्ट अनुशासित टीम स्टार इलेवन जसीडीह को चुना गया. अंपायर की भूमिका शैलेश कुमार दुबे, अभिषेक आनंद व स्कोरर पवन कुमार, अनिकेत कुमार व राहुल तथा उद्घोषक रंजित सिंह, अजय गोंड थे.

चटर्जी मैदान को बनाया जायेगा मिनी स्टेडियम : मंत्री हफीजुल

मंत्री हफीजुल ने कहा कि यह टूर्नामेंट काफी लोकप्रिय हो रहा है. अगले वर्ष इस टूर्नामेंट में सरकार द्वारा फंड उपलब्ध कराया जायेगा. चटर्जी मैदान में कोई भी भू-माफिया की नजर नहीं पड़ने देंगे. इस मैदान की जमीन की जांच कराकर यहां मिनी स्टेडियम बनाया जायेगा, ताकि खिलाड़ियों को सुविधा उपलब्ध हो सके. राज्य सरकार खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दी है. इस तरह के टूर्नामेंट से क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. वहीं विधायक श्री पासवान ने कहा कि हार से खिलाड़ियों को सीख लेकर जीत की ओर बढ़ाना चाहिए. इससे हमेशा सफलता प्राप्त होती है. मौके पर भूपेंद्र सिंह, झामुमो युवा जिलाध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दीपक कुमार, विजय प्रताप सनातन, ललन मिश्रा, अवधेश प्रजापति, अजय कुमार सिंह, अभयानंद झा, प्रमोद विद्यार्थी, विपिन देव, प्रमिला देवी, अनिश कुमार, सर्वेश उपाध्याय, हासो राम, मनोज दुबे, विष्णु शर्मा, संदीप विश्वकर्मा, शैलेश कुमार, कृष्णा राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें