मधुपुर. थाना क्षेत्र के लखना व पोखरिया में लगातार तीन जगहों पर बदमाशों द्वारा शाम को बम विस्फोट किये जाने की घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस इस मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है. बतातें चले कि पिछले रविवार को रात को नौ बजे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने लखना के परवीन नर्सिंग होम की दीवार, नौशाद अंसारी के गेट व पोखरिया में नीलू देवी के घर के पास बम विस्फोट कर इलाके में दहशत फैला दिया था. इसके बाद एसडीपीओ व इंस्पेक्टर इंचार्ज समेत पुलिस के अधिकारी तत्काल पहुंच कर मामले की छानबीन की. पर कोई अहम सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस अब भी मामले की जांच करने की बात कह रही है. वहीं, करौं थाना क्षेत्र के पहरदाहा में भी पिछले रविवार की शाम को हुए अंधाधुंध फायरिंग मामले का उद्भेदन नहीं हुआ है. जबकि घटना के पांच दिन बाद हो चुके है. फायरिंग के दौरान घायल हुए प्रदीप चौधरी के परिवार वाले दहशत में है. बताया जाता है कि सादे रंग के चार पहिये वाहन पर सवार होकर आये बदमाशों ने प्रमोद का अपहरण करने का प्रयास किया और नाकाम रहने पर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें प्रदीप के जांघ में गोली लगी और वह घायल हो गया. मौके से कई गोली व खोका पुलिस ने बरामद किया था. कई अपराधी पुलिस की वर्दी में थे. घटना को लेकर प्रदीप की पत्नी के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि प्रदीप के घर ताबड़तोड़ फायरिंग से पूर्व नगादरी गांव में भी उक्त बदमाशों ने अशोक पंडित के घर लूट मचायी थी. इस मामले में भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है