लखराज जमीन मामला : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिले पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री, मिला आश्वासन

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बुधवार को बाबा मंदिर पहुंचे. इस दौरान लखराज जमीन के निबंधन और हस्तांतरण की मांग को लेकर अनशन पर बैठे पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर राज्यपाल से मिलकर पूरी बात बतायी. राज्यपाल ने आश्वासन दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2023 4:24 AM

Jharkhand News: देवघर के लखराज जमीन के निबंधन और हस्तांतरण की मांग के लिए अनशन पर बैठे पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर बाबा मंदिर पहुंचे. बाबा मंदिर में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के आगमन पर सुरक्षा की तैयारी चल रही थी. जैसे ही महामंत्री मंदिर प्रशासनिक भवन पहुंचे. मंदिर प्रभारी सह एसडीएम दीपांकर चौधरी ने महामंत्री से किसी भी तरह का विवाद न हो इसके लिए अनुरोध किया. महामंत्री ने कहा कि राज्यपाल, मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति संवैधानिक पद हैं, इन सभी के प्रवेश को लेकर कोई विवाद नहीं होगा.

लखराज जमीन को लेकर हो रही समस्या से कराया अवगत

बाबा मंदिर में राज्यपाल के आते ही महामंत्री ने मंदिर के प्रशासनिक द्वार पर बुके देकर उनका स्वागत किया. बाबा की पूजा के बाद राज्यपाल को लखराज को लेकर हो रही समस्या और इसके निबंधन व हस्तांतरण को लेकर जारी अनशन और इसे राजभवन में ई-मेल करने की भी जानकारी दी. राज्यपाल ने उनकी मांगों को सरकार के संज्ञान में देने की बात कही. मौके पर मौजूद डीसी मंजूनाथ भजंत्री को मामले को गंभीरता से देखने का निर्देश दिया. वहीं, राज्यपाल ने इस मामले में महामंत्री को दुमका राजभवन में मिलने के लिए बुलाया. इसके बाद महामंत्री दुमका के लिए रवाना हो गये. इधर, अनशन स्थल पर आठवें दिन संतोष पासवान, चंदन साह सहित दर्जनों लोग डटे रहे.

Also Read: लखराज जमीन मामला : बाबा मंदिर में दूसरे दिन भी बंद रहा शीघ्रदर्शनम, अनशन में बैठे समर्थक दंडवत कर पहुंचे मंदिर

राज्यपाल ने बाबा मंदिर में की पूजा अर्चना

इधर, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बुधवार को सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचे. राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां से राज्यपाल सीधे बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे, जहां चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की षोडशोपचार पूजा की. राज्यपाल ने कहा कि देवघर उनका पहला दौरा है, जिसमें बाबा बैद्यनाथ मंदिर पूजा करने के लिए पहुंचे हैं. बाबा की पूजा कर राज्य और देश की शांति की कामना की. पंडा धर्म रक्षिणी सभा के महामंत्री ने अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया. वहीं, श्राइन बोर्ड की तरफ से डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंट की. मौके पर एसपी सुभाष चंद्र जाट सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version