टोटो शोरूम का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर कुंडा थाना क्षेत्र के बलियाचौकी में स्थित टोटो शोरूम चंदन ब्रदर्स से बुधवार की रात को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये की बैटरी और चार्जर चोरी की चोरी कर ली. इस संबंध में सारवां के जियाखाड़ा निवासी शोरूम संचालक चंदन कुमार वर्मा ने कुंडा थाने में शिकायत दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 8:59 PM

प्रभात खबर टोली, मोहनपुर/सारवां : देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर कुंडा थाना क्षेत्र के बलियाचौकी में स्थित टोटो शोरूम चंदन ब्रदर्स से बुधवार की रात को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये की बैटरी और चार्जर चोरी की चोरी कर ली. इस संबंध में सारवां के जियाखाड़ा निवासी शोरूम संचालक चंदन कुमार वर्मा ने कुंडा थाने में शिकायत दी है. कुंडा पुलिस को दिये आवेदन में शोरूम संचालक ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब स्टाफ शोरूम खोलने आया, तो देखा कि मुख्य दरवाजे पर ताला नहीं है. चोरों ने ताला तोड़कर फेंक दिया था.अंदर जब जांच की गयी, तो पता चला कि शोरूम में रखे पांच टोटो में लगी 20 बैटरी, पांच चार्जर, एक पुरानी बैटरी, एक प्रिंटर चोरी कर ली गयी है. इसकी लागत करीब 3 लाख 50 हजार बतायी गयी है. इसके बाद घटना की जानकारी कुंडा थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही कुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व एसबीआइ सीएसपी व एक दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है. पुलिस से शोरूम संचालक ने घटना की जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version