चूहे-बिल्ली की आवाज समझ किया नजरअंदाज, घर से लाखों का सामान ले उड़े चोर
रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चौधरी चौक स्थित एक मकान से गुरुवार की रात चोरों ने लाखों के सामान चुरा लिये. शुक्रवार की सुबह जब गृहस्वामी को चोरी का पता चला, तो वे तुरंत अपने घर पहुंचे और इस घटना की जानकारी रिखिया थाना प्रभारी संजय कुमार को दी.
रिखिया थाना क्षेत्र के चौधरी चौक स्थित मकान में हुई घटना वरीय संवाददाता, देवघर. रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चौधरी चौक स्थित एक मकान से गुरुवार की रात चोरों ने लाखों के सामान चुरा लिये. शुक्रवार की सुबह जब गृहस्वामी को चोरी का पता चला, तो वे तुरंत अपने घर पहुंचे और इस घटना की जानकारी रिखिया थाना प्रभारी संजय कुमार को दी. गृहस्वामी बीरबल महथा ने बताया कि घटना रात में हुई जब उन्होंने अपने घर को ताला लगाकर पास के दूसरे घर में सोने चले गये थे. रात में जब चोरों ने घर के अंदर घुसकर सामान खोजने की कोशिश की, तो एक आवाज आयी, लेकिन बीरबल ने इसे मामूली समझकर अनदेखा कर दिया. उन्होंने बताया कि उन्हें चूहा या बिल्ली की वजह से आवाज होने का अंदेशा लगा और सोने चले गये. सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर घुसकर देखा, तो अलमारी, बक्सा और अन्य सामान भी टूटा पड़ा था. घर की तलाशी लेने के बाद बीरबल ने पाया कि लगभग तीन से चार लाख रुपये के आभूषण और अन्य महत्वपूर्ण सामान चोरी हो चुके थे. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित चोरी गयी संपत्ति का विवरण तैयार कर रहे थे. बीरबल महथा ने गांव के ही कुछ लोगों पर संदेह जताया है. रिखिया थाना प्रभारी संजय कुमार ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करायी और तफ्तीश शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस चोरी का सुराग जुटाने में लगी हुई है, जबकि पीड़ित परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है