Deoghar News : त्रिशूली मंदिर के समीप ध्यान केंद्र से लाखों की चोरी

मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिरसा नुनूथर गांव में स्थित त्रिशूली मंदिर के समीप त्रिकुटांचल आश्रम के चंदन स्वामी के ध्यान केंद्र से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर नकदी समेत लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:21 PM

प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिरसा नुनूथर गांव में स्थित त्रिशूली मंदिर के समीप त्रिकुटांचल आश्रम के चंदन स्वामी के ध्यान केंद्र से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर नकदी समेत लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. इस संबंध में चंदन स्वामी ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर ध्यान केंद्र का ताला तोड़कर चोरी करने का मामला दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि वह त्रिकूट आश्रम में थे. आश्रम में यज्ञ के समापन के बाद अपने ध्यान केंद्र पर पहुंचे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे पर लगे ताले टूटे हुए हैं तथा घर के अंदर के सामान बिखरे पड़े हैं. उन्होंने शिकायत में नकदी व चोरी गये सामान की कीमत करीब 10 लाख रुपये बतायी है. इसमें नकद डेढ़ लाख रुपये, श्रद्धालुओं से दान में मिले चांदी के बर्तन, सोने की पूजन सामग्री व बर्तन, दो गैस सिलिंडर, सोलर पैनल, महंगा कैमरा, दो मोबाइल फोन व अन्य सामान शामिल हैं. पुलिस ने चंदन स्वामी के आवेदन पर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version