Loading election data...

बासुकीनाथ-चितरा नयी रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए कैंप, 256 रैयतों को 6.76 करोड़ रुपये मुआवजा

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी देवघर की अध्यक्षता में पालोजोरी अंचल के अंगवाली गांव की कुल 22.515 एकड़ और डुमरिया गांव की 30.51 एकड़ जमीन के कुल 54 पंचाटियों के 256 रैयतों के बीच 6.76 करोड़ रुपये मुआवजे के भुगतान की स्वीकृति दी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2023 2:49 AM

Jharkhand News Today: देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अंगवाली में बासुकीनाथ-चितरा नयी रेल लाइन परियोजना के लिए अधिग्रहण की गयी जमीन के एवज में मुआवजा भुगतान शिविर का आयोजन किया गया.

अंगवाली और डुमरिया गांव की जमीन का हुआ है अधिग्रहण

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी देवघर की अध्यक्षता में पालोजोरी अंचल के अंगवाली गांव की कुल 22.515 एकड़ और डुमरिया गांव की 30.51 एकड़ जमीन के कुल 54 पंचाटियों के 256 रैयतों के बीच 6.76 करोड़ रुपये मुआवजे के भुगतान की स्वीकृति दी गयी.

Also Read: कोलकाता व मुंबई जाना होगा आसान, बरवाडीह-चिरमिरी रेल लाइन से 400 किमी कम हो जायेगी मायानगरी की दूरी

विवाद की वजह से 11.51 लाख रुपये का भुगतान लंबित

इन सभी रैयतों को भुआवजे के भुगतान का आदेश दिया गया, वहीं कुछ पंचाटियोन एवं अन्य में विवाद रहने के कारण 11.51 लाख रुपये का भुगतान लंबित है.

Also Read: Indian Railways News: संताल वासियों को दीपावली का तोहफा, बासुकीनाथ-चितरा रेल लाइन जोड़ामो तक बढ़ेगा

पालोजोरी के छह पंचाटों का जांच प्रतिवेन दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश

कैंप में जिला भूअर्जन पदाधिकारी ने कहा कि पालोजोरी अंचलाधिकारी से छह पंचाटों के संबंधित जांच प्रतिवेदन नहीं प्राप्त होने के कारण 1.65 करोड़ रुपये मुआवजा राशि भुगतान नहीं किया जा सका. शिविर में उपस्थित संबंधित राजस्व कर्मचारी को वांछित जांच प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया. ताकि नियमानुसार मुआवजे का भुगतान किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version