Jharkhand News: देवघर के कोरियासा में बम और गोली मारकर जमीन कारोबारी लक्ष्मी यादव की हत्या,जांच में जुटी पुलिस
देवघर के कोरियासा के सामने चाय गुमटी के पास जमीन कारोबार लक्ष्मी प्रसाद यादव को बम और गोली मारकर हत्या कर दिया. पहले से घात लगाए आधा दर्जन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
देवघर, अजय यादव : देवघर नगर थाना क्षेत्र के राज्यीकृत मध्य विद्यालय, कोरियासा के सामने चाय गुमटी के पास 52 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद यादव की बम से हमला कर और गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक कोरियासा मुहल्ले के रहने वाला बताया जा रहा है. घटनास्थल के आसपास की लोगों की माने, तो लक्ष्मी रोजाना सुबह के उक्त गुमटी पर सिगरेट पीने और अखबार पढ़ने के लिए पहुंचता था. इसी बीच बुधवार की सुबह पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन अपराधी लक्ष्मी प्रसाद के यहां पहुंचते ही उनपर बम फेंक कर और गोली मारकर हत्या कर दिया.
रोहिणी की ओर भाग निकले
बताया गया कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी रोहिणी की दिशा में बाइक पर सवार होकर भाग निकले. घटना की जानकारी होते ही वहां कोहराम मच गया. इधर, सूचना पाकर एसडीपीओ पवन कुमार सहित सर्किल इंस्पेक्टर संजय बर्मन, नगर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा, कुन्डा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सहित दोनों थाना के आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी एवं जवान घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये.
हमले में सिर पूरी तरह से नष्ट हो गया
जमीन कारोबार से जुड़े लक्ष्मी यादव पर किया गया बम से हमला इतना शक्तिशाली था कि इससे लक्ष्मी का सिर पूरी तरह से क्षत-विक्षत होकर चाय गुमटी में इधर-उधर बिखर गया था. पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर चाय दुकान के पास पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहां मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जाना है. इसके लिए वीडियोग्राफी भी कराये जाने का निर्देश दिया गया है.
Also Read: Jharkhand Crime News: बिहार का फर्जी पुलिसवाला बनकर कोडरमा में कर रहे थे वसूली, पकड़े गये तीन आरोपी
सात लोगों पर हत्या की आशंका
घटना के बाद रोते-बिलखते परिजनों ने जमीन विवाद के कारण हत्या की आशंका जतायी है. घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की संलिप्तता की भी आशंका जताई जा रही है. इधर, इस घटना के बाद से पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी थी. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है.
जल्द गिरफ्त में होंगे अपराधी : एसडीपीओ
इस संबंध में एसडीपीओ पवन कुमार ने हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि नगर थाना क्षेत्र के कोरियासा में लक्ष्मी यादव पर बम मारकर हत्या की गई है. इस मामले में साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं. पर्याप्त साक्ष्य मिलते ही अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा जायेगा.