Loading election data...

ED की नजर अब देवघर के जमीन कारोबारियों पर, इन तीन लोगों की संपत्ति का मांगा ब्योरा, जानें क्या है वजह

ईडी ने जिन तीन जमीन कारोबारियों को चिह्नित किया गया है, इनमें एक जसीडीह थाना के रोहिणी के समीप रहते हैं, जबकि दूसरा नगर थाना क्षेत्र के बिलासी और तीसरे रिखिया थाना क्षेत्र के अमगढ़िया के रहनेवाले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2022 6:41 AM

ईडी ने देवघर में जमीन कारोबारियों की संपत्ति की तलाश शुरू कर दी है. ईडी के उप निदेशक ने देवघर निबंधन विभाग से फिलहाल तीन जमीन कारोबारियों समेत उनके पत्नी व पुत्र की संपत्ति और उनके नाम से जमीन की डीड तलाशने को कहा है. निबंधन विभाग ने देवघर सब रजिस्ट्रार से उक्त जमीन कारोबारियों के डीड का ब्योरा जल्द उपलब्ध कराने को कहा है.

जिन तीन जमीन कारोबारियों को चिह्नित किया गया है, इनमें एक जसीडीह थाना के रोहिणी के समीप रहते हैं, जबकि दूसरा नगर थाना क्षेत्र के बिलासी और तीसरे रिखिया थाना क्षेत्र के अमगढ़िया के रहनेवाले हैं. ईडी को शिकायत मिली है कि इन तीनों लोगों ने पिछले 10 वर्षों के दौरान जमीन के कारोबार में नाजायज तरीके से पैसे कमाकर अकूत संपत्ति अर्जित की है. साथ ही अवैध तरीके से पैसे की कमाई करने के बाद अलग-अलग कारोबार में पैसे का निवेश किया है, जिसके बाद ईडी ने इस शिकायत पर जांच शुरू की है. ईडी ने पुलिस मुख्यालय से भी इन जमीन कारोबारियों के बारे में रिपोर्ट मांगी है.

रिम्स से सेंट्रल जेल भेजी गयीं निलंबित आइएएस पूजा सिंघल

रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती निलंबित आइएएस पूजा सिंघल को रविवार शाम जेल भेज दिया गया. शाम करीब 4:45 बजे उनको पुलिस सुरक्षा के बीच बिरसा मुंडा कारागार ले जाया गया. रिम्स मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर ठीक दो महीने बाद उन्हें दोबारा जेल भेजा गया है. मेडिकल बोर्ड की रिव्यू रिपोर्ट में डॉक्टरों ने उनको पहले के मुकाबले स्वास्थ बताया था और कहा था कि फिलहाल वे अस्पताल में भर्ती कर इलाज करने लायक नहीं है. जेल में रहकर भी वह दवाएं ले सकती हैं. रिम्स ने दो दिन पूर्व ही इसकी लिखित जानकारी जेल प्रशासन को दी थी.

Next Article

Exit mobile version