20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन का आखिरी सोमवारी बेहद खास, 2.50 लाख से अधिक कांवरिये जर्लापण करने आयेंगे बाबाधाम

श्रावणी मेले में अब तक 44.35 लाख श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया है और बाबा मंदिर की आय 5.45 करोड़ पार हो गयी है. इसमें सर्वाधिक राशि 3.43 करोड़ शीघ्र दर्शनम से प्राप्त हुई है. मेले में अब तक कुल 1 लाख 14 हजार 431 श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम के जरिए बाबा तक पहुंचे.

बेहतर समन्वय, अच्छी सेवा और सबके प्रयास से श्रावणी मेले की सातवीं सोमवारी के दिन श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित को सुलभ और सुरक्षित जलार्पण कराया गया. अब अंतिम सोमवारी पर भी इसी तरह सजग रहना है, क्योंकि अनुमान है कि अंतिम सोमवारी पर भी 2.50 लाख से अधिक कांवरिये/श्रद्धालु बाबाधाम पहुंचेंगे. उक्त बातें बुधवार के श्रावणी मेला के साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेंस में डीसी विशाल सागर ने कहीं. आर मित्रा स्थित मीडिया सेंटर में उन्होंने कहा कि आने वाले एक सप्ताह सभी आपसी समन्वय के साथ कांवरियों की सेवा में जुटे रहें. डीसी ने कहा कि श्रावणी मेले में अब तक 44.35 लाख श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया है और बाबा मंदिर की आय 5.45 करोड़ पार हो गयी है. इसमें सर्वाधिक राशि 3.43 करोड़ शीघ्र दर्शनम से प्राप्त हुई है. मेले में अब तक कुल 1 लाख 14 हजार 431 श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम के जरिए बाबा तक पहुंचे.

प्रशासन को मंदिर सहित 21.57 करोड़ की आय

उन्होंने जानकारी दी कि श्रावणी मेले में देवघर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों को बाबा मंदिर सहित 21.57 करोड़ से अधिक की आय हुई है. इसमें सर्वाधिक 12.86 करोड़ से अधिक की आय वाणिज्यकर से हुई है. दूसरे नंबर बाबा मंदिर की आय रही. मेला अवधि में इस साल अब तक 5.45 करोड़, परिवहन विभाग को 2.22 करोड़, विद्युत विभाग को 54.99 लाख, नगर निगम को 47.62 लाख, खाद्य सुरक्षा अर्थ दंड से 38,700, खाद्य प्रतिष्ठानों के निबंधन व लाइसेंस से 1.80 लाख रुपये की आय प्राप्त हुई है.

स्वास्थ्य केंद्रों में 1.92 लाख श्रद्धालुओं का हुआ उपचार

मेले में स्वास्थ्य विभाग के 34 अस्थायी स्वास्थ्य केंद्रों में अब तक 1.92 लाख श्रद्धालुओं का उपचार किया गया है. इनमें 1,31,746 पुरुष, 50,023 महिलाएं एवं 10,464 बच्चे शामिल हैं.

31 सूचना केंद्रों में 17583 बिछड़े कांवरियों को मिलाया

इस वर्ष श्रावणी मेले के दौरान 31 सूचना केंद्रों में 25,128 खोये-पाये कांवरियों को निबंधित किया गया, जिनमें 17,583 बिछड़े कांवरियों को परिजनों से मिलाया गया. साथ हीं सूचना केंद्रों में कुल 186 उद्घोषकों की प्रतिनियुक्ति के अलावा चार सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच बनाये गये हैं. शिवधुन का संचालन एवं चल कांवरियां शिव के धाम थीम पर शिवलोक परिसर में भव्य प्रर्दशन में रोजाना 15-17 हजार लोगों का आगमन हो रहा है.

Also Read: सातवीं सोमवारी पर बाबाधाम में आस्था का सैलाब, तस्वीरों में देखें भक्तों का उत्साह

एसपी ने कहा : क्राइम फ्री रहा पिछला सप्ताह, समन्वय से मिली सफलता

प्रेस कांफ्रेंस में देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि मेले में सातवीं सोमवारी क्राइम फ्री रहा. मंदिर में एक भी पॉकेटमारी, स्नैचिंग आदि की घटनाएं नहीं हुई. जिस तरह आपसी समन्वय से सातवीं सोमवारी की भीड़ को नियंत्रित करते सुलभ जलार्पण कराने में सफलता मिली है, यह एफर्ट आगे भी रहे, अंतिम सप्ताह भी मुस्तैदी से पुलिस सेवा देगी. एसपी ने कहा कि अब तक 2250 पुलिस कर्मियों को बेहतर सेवा देने के लिए पुरस्कृत किया गया है. उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर ज्वाइंट एफर्ट से श्रावणी मेला का सफल संचालन करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में डीसी, एसपी के अलावा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, एसडीपीओ देवघर पवन कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी सहित कई कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें