देवघर : देर रात डीसी-एसपी ने लिया विधि-व्यवस्था का जायजा

देवघर डीसी के निर्देश पर रविवार को जिला परिवहन कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2024 5:58 AM

देवघर : सोमवार की विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीसी विशाल सागर व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने शहरी क्षेत्र का निरीक्षण किया. डीसी ने आंबेडकर चौक, बरमसिया चौक, हदहदिया पुल, तिवारी चौक के अलावा विभिन्न चौक चौराहों का निरीक्षण किया और विभिन्न मंदिरों की तैयारियों व सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता देखी. डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से निगरानी के साथ सीसीआर कंट्रोल रूम से 24 घंटे मॉनिटरिंग करें. शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं मिथ्या अफवाहों के कारण अनावश्यक भय, तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका को देखते हुए विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. अफवाह के प्रकाश में आने पर उसका त्वरित निराकरण करें. इस दौरान गोपनीय प्रभारी प्रशांत लायक, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी साथ थे.

वाहन चालकों के आंखों की हुई जांच

देवघर डीसी के निर्देश पर रविवार को जिला परिवहन कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें वाहन चालकों ने आंखों की जांच करायी तथा आवश्यक सलाह दी गयी. जांच के दौरान चश्मा के लिए 20 लोगों को व अंधापन के लिए दो व पांच को विशेष जांच के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. शिविर में डीटीओ शैलेंद्र कुमार रजक, मोटरयान निरीक्षक कमल किशोर, डॉ पीके शर्मा, डॉ रंजन कुमार, डॉ अनिल कुमार दास आदि मौजूद थे.

Also Read: देवघर : पताकों से सजा बाजार, श्रीराम की तस्वीर व रामचरित मानस खरीद रहे लोग

Next Article

Exit mobile version