ई- संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत

पुराना सदर अस्पताल स्थित आइएमए हॉल के सभागार में सोमवार को दो दिवसीय एनसीडी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की शुरुआत की गयी. साथ ही ई-संजीवनी की भी शुरुआत की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:21 PM

संवाददाता, देवघर : पुराना सदर अस्पताल स्थित आइएमए हॉल के सभागार में सोमवार को दो दिवसीय एनसीडी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की शुरुआत की गयी. साथ ही ई-संजीवनी की भी शुरुआत की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह एनसीडी सेल के नोडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने की. इस समीक्षा बैठक में पहले दिन मधुपुर, पालाजोरी, करौं, सारठ व देवीपुर सीएचसी के सीएचओ की समीक्षा की गयी, जिसमें कार्यों में सुधार करने को कहा गया. साथ ही एनसीडी पोर्टल से संबंधित जानकारी दी गयी. इसके बाद ई-संजीवनी की शुरुआत डॉ मनोज कुमार गुप्ता और डॉ मनीष शेखर ने दीप जला कर की. डॉ मनीष ने गैर संचारी रोग, ई-संजीवनी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर के कार्यों के बारे में सीएचओ को बताया गया. इसके अलावा टेली कंसल्टेशन ई-संजीवनी पोर्टल के बारे में जानकारी दी गयी. इसमें सीएचओ का टेली कंसल्टेशन के लिए एप पंजीकरण कर पुराने एप को अपडेट किया गया. वहीं एनसीडी पोर्टल के बारे में रवि चन्द्रा मुर्मू व अभिषेक कुमार लाल ने बताया. इसके अलावा शिवशंकर ने भी एप के बारे में बताया. मौके पर डॉ सुनील, रवि कुमार सिन्हा, अभिमन्यु कुमार दांगी समेत अन्य थे. ——————— आइएमए हॉल के सभागार में एनसीडी कार्यक्रम की समीक्षा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version