रेलवे मजिस्ट्रेट ने चलाया टिकट चेकिंग अभियान, 425 लोगों से 1.67 लाख वसूला जुर्माना
रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी जुलियन आनंद टोप्पो के नेतृत्व
मधुपुर. रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी जुलियन आनंद टोप्पो के नेतृत्व में मंगलवार को मधुपुर, जसीडीह व चितरंजन स्टेशन के बीच ट्रेन व प्लेटफार्म पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया. उन्होंने डाउन जनशताब्दी एक्सप्रेस, अप पूर्वा व धनबादन- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इसके अलावा मधुपुर प्लेटफार्म में भी टिकट की जांच की गयी. कुल 425 बेटिकट यात्रियों से 1 लाख 67 हजार 25 रुपया जुर्माना वसूल किया गया. इस दौरान बेटिकट यात्रियों के बीच ट्रेन व प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोग जुर्माना से बचने के लिए प्लेटफार्म पर इधर-उधर भागते नजर आये. मौके पर रेलवे कोर्ट के कर्मी समेत आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारी व जवान, टीटीई आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है