देवघर : अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण पर ली जायेगी कानूनी सलाह
वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गेनाइजेशन की ओर से डॉ एनडी मिश्रा के नेतृत्व में सोनारायठाडी प्रखंड के मुस्लिम बाहुल गांव मगडीहा को शत-प्रतिशत परिवार नियोजित गांव बनाने बाद पांच पंचायतों के 10 गांवों को जनसंख्या नियंत्रित गांव बनाने के लक्ष्य को लेकर बिंझा गांव में बैठक की गयी.
देवघर : कुष्ठ आश्रम रोड स्थित संघ कार्यालय में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, देवघर शाखा तथा झारखंड अनुबंध एएनएम, जीएनएम कर्मचारी संघ की बैठक स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. इसमें देवघर समेत जामताड़ा व गोड्डा के अनुबंध कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण में सरकार की लेटलतीफी पर रोष प्रकट किया गया तथा जल्द नियमितीकरण पर विचार-विमर्श कर कानूनी सलाह लेने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में संघ के राज्य उपाध्यक्ष अरुण कापरी, जिलाध्यक्ष अलका कुमारी, जिला सचिव संगीता राजहंस, बबीता साह, मनीष सिंह, चंदा कुमारी, माधुरी कुमारी राय, शीला कुमारी, आरती कुमारी, बबीता कुमारी सहित ललिता कुमारी, कृष्णा कुमारी, कुमारी वंदना, देवयानी कुमारी, मायावती मंडल, रूपा रामानी आदि मौजूद थे.
जनसंख्या नियंत्रित गांव बनाने का लक्ष्य
वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गेनाइजेशन की ओर से डॉ एनडी मिश्रा के नेतृत्व में सोनारायठाडी प्रखंड के मुस्लिम बाहुल गांव मगडीहा को शत-प्रतिशत परिवार नियोजित गांव बनाने बाद पांच पंचायतों के 10 गांवों को जनसंख्या नियंत्रित गांव बनाने के लक्ष्य को लेकर बिंझा गांव में बैठक की गयी. डॉ मिश्रा ने कहा कि देवघर मगडीहा गांव को जनसंख्या नियंत्रित गांव के रूप में हमने घोषित किया है. आज सहिया, सहायिका व सेविकाओं के साथ बैठक कर अन्य पंचायतों के गांवों को जनसंख्या नियंत्रण में सहयोग का आश्वासन दिया. मौके पर रजनीकांत, निवारण सिंह, जमरूद्दीन अंसारी, विश्वजीत सिंह, अभय देव, शेखर तिवारी समेत अन्य उपस्थित थे.
Also Read: देवघर : नाबालिग की पिटाई में करौं थानेदार व एएसआइ निलंबित, पुष्पेश्वर नये प्रभारी