समारोह में अधिवक्ता डाेमन यादव किये गये सम्मानित

मधुपुर के भेड़वा नवाडीह के नि:शुल्क कानूनी परामर्श केंद्र

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 9:03 PM

मधुपुर. शहर के भेड़वा नवाडीह स्थित लॉयर्स यूनियन की ओर से संचालित नि:शुल्क कानूनी परामर्श केंद्र में बुधवार को यूनियन द्वारा अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता डोमन प्रसाद यादव को सम्मानित किया गया. समारोह में ऑल इंडिया लांसर्स यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष धनंजय प्रसाद ने कहा कि पिछले वर्ष 2023 से यूनियन द्वारा मधुपुर में अधिवक्ता सम्मान की शुरुआत की है. वर्ष 2024 के लिए वरीयता व सामाजिक गतिविधि को देखते हुए डोमन प्रसाद यादव को चयनित व सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि श्री यादव वर्ष 1969 से विधि सेवा में कार्यरत है और छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं. उन्होंने अपने गांव में सार्वजनिक पुस्तकालय का संचालन करायें व उच्च विद्यालय की स्थापना के लिए प्रयासरत रहे हैं तथा सरल व मिलनसार व्यक्ति हैं. हमारा यह प्रयास है कि वरीयता के साथ सामाजिक कार्यों से जुड़े एक अधिवक्ता को प्रति वर्ष यह सम्मान दिया जाना है. वहीं, सम्मान मिलने पर डोमन यादव ने कहा कि सम्मान मिलने बहुत ही खुशी हुई है. आज का समाज अधिवक्ताओं को वो सम्मान नहीं देते हैं, जिसके वो हकदार हैं. ऐसे दौर में यह प्रयास सराहनीय है. व्यवहार न्यायालय लाने में इनका भी बड़ा योगदान रहा है. इनके अलावा अधिवक्ता जयरंजन अम्बष्ठ, जियानंद यादव, बाल किशोर चौधरी, श्रीकांत, प्रभू, रामू आदि मौजूद थे. —————————— मधुपुर के भेड़वा नवाडीह के नि:शुल्क कानूनी परामर्श केंद्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version