19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: कुष्ठ रोगी खोज अभियान शुरू, 28 जून तक चलेगा अभियान, संदिग्ध मरीजों को खोजने के लिए खोजी दल रवाना

सिविल सर्जन ने बताया कि यह अभियान 15 से 28 जून तक चलेगा. अभियान की सफलता के लिए जिले में 1780 खोजी दलों का गठन किया गया है, जो अपने-अपने क्षेत्रों के सभी 2662 घरों में जाकर कुष्ठ रोग के संदिग्ध रोगियों को चिन्हित करेंगे.

देवघर: दो सप्ताह तक चलने वाले कुष्ठ रोगी खोज अभियान-2023 की शुरुआत गुरुवार से की गयी. इसे लेकर सिविल सर्जन कार्यालय परिसर से सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी और एसीएमओ डॉ सीके शाही ने जागरूकता रथ और शहरी क्षेत्र के खोजी दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह अभियान स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक प्रमुख और राज्य कुष्ठ निवारण पदाधिकारी के आदेशानुसार डीसी मंजूनाथ भजंत्री की देखरेख में शुरू किया गया है.

लाइलाज नहीं है कुष्ठ रोग

सिविल सर्जन ने बताया कि यह अभियान 15 से 28 जून तक चलेगा. अभियान की सफलता के लिए जिले में 1780 खोजी दलों का गठन किया गया है, जो अपने-अपने क्षेत्रों के सभी 2662 घरों में जाकर कुष्ठ रोग के संदिग्ध रोगियों को चिन्हित करेंगे. इसके साथ ही इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के लिए भेजेंगे, जहां चिकित्सकों द्वारा जांच की जायेगी. यदि रोग की पुष्टि होती है, तो उसका समुचित इलाज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग लाइलाज बीमारी नहीं है. समय पर पहचान होने और इलाज होने से शत प्रतिशत ठीक हो सकता है. उन्होंने कहा कि बीमारी को छुपाना नहीं चाहिए.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म

लगाए गए हैं 271 पर्यवेक्षक

सीएस ने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर 271 पर्यवेक्षकों को भी लगाया गया है. मौके पर जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ सिंह आलोक कुमार, डॉ विकास कुमार, डॉ मनीष शेखर, डॉ गणेश कुमार, डीपीएम नीरज भगत, सुनील मणी त्रिपाठी, विश्वेश्वर राम, कुमार अभिषेक, मो इजाज अहमद समेत अन्य मौजूद थे.

Also Read: World Blood Donor Day 2023: रक्तदान करने से हिचकते हैं, तो इन 15 प्वाइंट्स से दूर करिए सारे भ्रम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें