चितरा. इनदिनों प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों की दिनचर्या बिगड़ गयी है. शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबक जाते हैं. चौक-चौराहों पर भी चहल-पहल कम देखी जा रही है. इस संबंध में दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय सचिव महेंद्र प्रसाद राणा, अध्यक्ष संतोष कुमार महतो, उपाध्यक्ष राज कुमार मेश्राम, द्वारिका दास, जय राम कोल ने प्रबंधन से चितरा कोलियरी के चौक-चौराहों पर अलाव जलवाने की मांग की है. कहा कि चितरा कोलियरी में कोयला का उत्पादन होता है. आमजनों को ठंड से राहत दिलाने के लिए चितरा के गांधी चौक, तिवारी चौक, आंबेडकर चौक, टेढ़ी मोड़ स्थानों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है