रात में गड्ढे में छिपाकर बेच रहा था अवैध शराब, पुलिस ने पकड़ा

कुंडा थानांतर्गत कुसुमडीह गांव में एक युवक रात के अंधेरे में गड्ढे में छिपाकर अधिक कीमत पर अवैध शराब व बीयर की बिक्री कर रहा था. सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को पकड़ा व शराब जब्त की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 8:10 PM

वरीय संवाददाता,

देवघर

: कुंडा थानांतर्गत कुसुमडीह गांव में एक युवक रात के अंधेरे में गड्ढे में छिपाकर अधिक कीमत पर अवैध शराब व बीयर की बिक्री कर रहा था. इसकी सूचना पर वरीय पदाधिकारियों को देते हुए कुंडा थाने के गश्ती दल के साथ एसआइ उदय कुमार सिंह वहां पहुंचे. पुलिस को देखकर भाग रहे एक युवक को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर नकदी रुपये सहित अवैध शराब बीयर जब्त कर कुंडा थाने लाया. पकड़े गये युवक ने अपना नाम धीरेन जी यादव बताया, जो कुसुमडीह गांव का ही रहने वाला है. पूछताछ में छापेमारी टीम को उसने बताया कि अवैध रूप से शराब की खरीद-बिक्री करता है, इसलिए उनलोगों को देखकर वह भाग रहा था. करीब 100 मीटर दूर गड्ढ़े में छिपाकर उसने अवैध शराब रखा है. उसकी निशानदेही पर छापेमारी टीम की पुलिस ने सात केन बीयर सहित अलग-अलग ब्रांड के 12 बोतल अंग्रेजी शराब व उसके पॉकेट से नकद 34890 रुपये जब्त किये. जब्त शराब से संबंधित कोई वैध कागजात वह नहीं दिखा सका. पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया. इस संबंध में एसआइ उदय की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित धीरेन जी यादव को कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट के निर्देश पर कुंडा थाने की पुलिस ने शनिवार सुबह उसे न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल पहुंचा दिया.

* कुंडा थानांतर्गत कुसुमडीह का मामला, छापेमारी में अवैध शराब विक्रेता भी हुआ गिरफ्तार

* नकद 34890 रुपये सहित सात केन बीयर व 12 बोतल शराब जब्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version