15 जून से 5 जुलाई तक होगा इंटरमीडिएट में नामांकन, नामांकन समिति ने जारी की पहली सूची
मधुपुर कॉलेज में इंटर नामांकन समिति की बैठक हुई, जिसमें तीनों संकाय में नामांकन के लिए पहली सूची समिति के द्वारा जारी कर दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक संकाय में 384 सीटों पर नामांकन होगा.
मधुपुर . स्थानीय महाविद्यालय में शुक्रवार को इंटर नामांकन समिति के सदस्यों की बैठक प्रभारी प्राचार्य डा. रत्नाकर भारती की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में कला, वाणिज्य, विज्ञान तीनों संकाय में नामांकन के लिए पहली सूची नामांकन समिति के द्वारा जारी कर दी गयी है. मौके पर प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि प्रत्येक संकाय में 384 सीटों पर नामांकन होगा. इस वर्ष झारखंड अधिविध परिषद के द्वारा इंटरमीडिएट में सीटें कम कर दी गयी है, जिस कारण काफी संख्या में आवेदित बच्चों का नाम सूची में नहीं आ पाया है. उन्होंने कहा कि कला व विज्ञान संकाय में काफी छात्रों ने आवेदन दिया था, जिसे झारखंड सरकार के आरक्षण नियमावली के तहत प्रथम सूची तैयार कर दी गयी है. इसके अलावा वाणिज्य संकाय में कम आवेदन आने के कारण काफी सीटें खाली है. कहा कि महाविद्यालय में इंटर का नामांकन 15 जून से लेकर पांच जुलाई तक चलेगा. मेघा सूची के आधार पर नामांकन ली जायेगी, जिन आवेदित छात्र- छात्राओं का नाम मेघा सूची में नहीं आया है. वह अपना नामांकन वाणिज्य संकाय में करा सकते है. क्योंकि वाणिज्य संकाय में पर्याप्त संख्या में सीटें उपलब्ध है. इस अवसर पर नामांकन समिति के डा. उत्तम शुक्ला, रंजीत कुमार प्रसाद, रामचंद्र झा, मुजम्मिल हुसैन, अंशु श्रीवास्तव, कुंदन कुमार, टुनटुन साव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है