मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित रेलवे के राज्य प्रशिक्षण पार्क में तीन दिवसीय 51वां कब-बुलबुल उत्सव पुरस्कार वितरण के साथ समारोहपूर्वक संपन्न हुआ. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एएसएन व जिला आयुक्त स्काउट, एएसएन विनोद कुमार शामिल हुए. समापन समारोह में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स व ईस्टर्न रेलवे के सदस्यों की ओर से विभिन्न कार्यक्रम को किया गया. जिसका एक रंगीन सार और संदेश था. मुख्य अतिथि कार्यक्रम को लेकर इतने उत्साहित थे कि अपने आगमन के बाद उन्होंने सभी सदस्यों के कैंप का दौरा किया. उन्होंने कहा कि आप सभी बहुत हिम्मतवाले हैं, जो अपने परिवार से दूर स्काउटिंग करने आये हैं. आप सभी को इससे आगे बढ़ने में मजबूती मिलेगी. तीन दिनों तक चले कार्यक्रम में सभी जिलों के प्रतिभागियों को एक विशेषज्ञ पैनल द्वारा विभिन्न मापदंडों पर परखा गया और अंतिम दिन उनके बलिदान का परिणाम सामने आया. इसमें कांचरापाड़ा जिले के शावक और बुलबुल को विजेता घोषित किया गया. जबकि आसनसोल जिले के शावक और लिलुआ के बुलबुल को धावक के रूप में चुना गया. वहीं, स्काउट्स एंड गाइड्स और रोवर्स और रेंजर्स के लिए अंतर जिला प्रतियोगिता में कांचरापाड़ा जिला संघ को सभी चार प्रतियोगिताओं में विजेता घोषित किया गया. जबकि आसनसोल जिला संघ के सभी 4 प्रतियोगिताओं को उपविजेता घोषित किया गया. बताते चले कि रेलवे के 9 जिले के 441 सदस्यों ने इस मेगा इवेंट में भाग लिया था. ———————- कब-बुलबुल में कांचरापाड़ा रहा ओवरऑल चैंपियन नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है