25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों का दो लाख तक ऋण माफी की स्वीकृति दी गयी : दीपिका

कृषि मंत्री दीपिका सिंह पांडेय ने कहा कि पदभार लेते ही किसानों का दो लाख तक ऋण माफी की स्वीकृति दे दी गयी है. सुखाड़ राहत की जो भी राशि भुगतान में अड़चनें थीं, उसे दूर किया जा रहा है.

संवाददाता, देवघर :

सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में कृषि मंत्री दीपिका सिंह पांडेय का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश सहित पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने बाबा बैद्यनाथ की शिवलिंग की प्रतिकृति व बुके देकर मंत्री का स्वागत किया. मंत्री दीपिका ने कहा कि पार्टी ने एक कार्यकर्ता को जितना पद और सम्मान दिया, वह मेरे लिए बहुत है. आज मैं कार्यकर्ताओं की बदौलत मंत्रिमंडल में शामिल हुई हूं. मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बार-बार राज्य सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया गया, जिसके लिए समय-समय पर हमें विश्वास मत के लिए फ्लोर टेस्ट कराना पड़ा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को कभी केंद्र सरकार का सहयोग नहीं मिला. राज्य का जीएसटी व राॅयल्टी का राज्यांश केंद्र सरकार ने नहीं दिया, बावजूद राज्य सरकार ने अपनी बदौलत अबुआ आवास, सर्वजन पेंशन योजना सहित कई जनहित के कार्य किये. उन्होंने कहा कि मंत्री का पदभार लेते ही किसानों का दो लाख तक ऋण माफी की स्वीकृति दे दी गयी है. सुखाड़ राहत की जो भी राशि भुगतान में अड़चनें थीं, उसे दूर किया जा रहा है. गो पालकों के लिए प्रति लीटर तीन रुपये की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर पांच रुपये करने की फाइल बढ़ा दी गयी है. सिंचाई के लिए तालाब जीर्णोद्धार, पीटी, डीप बोरिंग व अन्य योजना पर विभागीय प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द चुनाव करना चाहती है. समय कम है, ऐसी परिस्थिति में हमारे सामने बेहतर परफॉर्मेंस के लिए चुनौती है. कार्यक्रम में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, प्रदेश सचिव राजेंद्र दास, अवधेश प्रजापति, जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, वरिष्ठ नेता उपेंद्र प्रसाद राय, जियाउल हसन, सुधीर देव, नगर अध्यक्ष रवि केशरी, अजीत सिंह, संजीव झा, युवा अध्यक्ष राहुल सिंह, आदित्य सरोलिया, प्रमिला देवी, चमेली देवी, शैलेश मालवीय, अजय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन, हेमंत चौधरी, प्रदीप नटराज, संजीव चौधरी, जयशंकर शरण, मो बैलालुद्दीन, धर्मेंद्र सिंह आदि थे.

देवघर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया कृषि मंत्री का किया स्वागत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें