चांदमारी मदरसा के चुनाव को लेकर एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

मधुपुर. शहर के चांदमारी स्थित मदरसा दारूल उलूम सिराजुल इस्लाम का चुनाव कराने की मांग को लेकर मोहल्लेवासियों ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन दिया

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 9:35 PM

मधुपुर. शहर के चांदमारी स्थित मदरसा दारूल उलूम सिराजुल इस्लाम का चुनाव कराने की मांग को लेकर मोहल्लेवासियों ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन दिया. मो. लियाकत हुसैन उर्फ लाडला ने मोहल्ले को लोगों के संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन एसडीओ को देकर मदरसा में चुनाव कराने की मांग की है. बताया है कि उक्त मदरसा कमेटी का कार्य काल तीन वर्ष का होता है. वर्तमान कमेटी का कार्यकाल आठ अगस्त 2024 को समाप्त हो चुका है. छह माह बीत जाने के बाद भी चुनाव नही कराया गया. इसको लेकर लोगों में असंतोष गहराता जा रहा है. मोहल्लेवासी जब वर्तमान अध्यक्ष और सचिव से चुनाव कराने की मांग किए जाने पर दोनों पदाधिकारी द्वारा चुनाव टालने की बात कहते हैं. दोबारा चुनाव की मांग करने पर झूठा मुकदमा में फसाने की धमकी दी जाती है. इससे लोगों में भय का माहौल है. लोगों ने एसडीओ से जांच कर वर्तमान कमेटी को भंग कर नये कमेटी का चुनाव कराने की मांग की है. आवेदन में अब्दुल रहमान, शेर आलम, आदिल रशीद, इमतियाज अहमद, मो राजा, मो खजमुद्दीन, मो एजाज, कलाम अंसारी, अरशद , समीर अंसारी, मो असलम, मो अनवर, अशरफ समेत दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version