Lok Sabha Chunav 2024: देवघर में 17 साल बाद BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 23 जनवरी से शुरू, झंडों से पटा शहर

देवघर के मेहर गार्डन में 17 साल में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य जुट रहे हैं. इस बैठक में कई राजनीतिक प्रस्ताव पारित होने की संभावना है. प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत कई आला नेता और कार्यकर्ता इस बैठक में शिरकत करेंगे. दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक 23 जनवरी से शुरू हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2023 3:58 PM

Jharkhand News: देवघर के मेहर गार्डन में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 23 और 24 जनवरी को होगी. 17 साल बाद बाद देवघर में होने वाली इस बैठक को लेकर भाजपा जिला कमेटी ने जोरदार तैयारी की है. बैठक में शामिल होने के लिए 450 डेलीगेट्स देवघर आ रहे हैं. इनमें भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत राज्य के सभी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शामिल हैं. शनिवार को संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह एवं प्रदेश महामंत्री आदित्य साहु देवघर पहुंच गये हैं. बैठक स्थल के पास तीन तोरण द्वार पार्टी के स्थानीय दिवंगत नेता एवं आरएसएस के संगठनकर्ता के नाम से बनाये गये हैं, जिनमें यमुना तिवारी, डॉ अजीत बनर्जी एवं नरसिंह पंडित के नाम हैं.

पारित होगा राजनीतिक प्रस्ताव

देवघर जिलाध्यक्ष सह विधायक नारायण दास ने बताया कि 23 जनवरी की सुबह 10 बजे से बैठक शुरू होगी. पहले सत्र में प्रदेश प्रभारियों की बैठक होगी. दूसरे सत्र में जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारियों व अंतिम सत्र में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. इस बैठक में कई राजनीतिक प्रस्ताव पारित होंगे.

17 गेस्ट हाउस और होटल बुक

देवघर विधायक नारायण दास ने बताया कि व्यवस्था संचालन के लिए करीब एक दर्जन प्रभाग बनाकर कार्यकर्ताओं को जिला कमेटी ने जिम्मेदारी दी है. अतिथियों के लिए देवघर के 17 गेस्ट हाउस एवं होटल बुक किये गये हैं. 22 जनवरी से ही अतिथियों के स्वागत में जसीडीह स्टेशन पर कार्यकर्ता डट गये हैं. बैठक स्थल पर भोजन समेत बैज एवं रजिस्ट्रेशन के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं.

Also Read: Maha shivratri 2023: देवघर में 2 साल बाद निकलेगी शिव बारात, संजय दत्त, मनोज तिवारी सहित कई अभिनेता होंगे शामिल

बैठक की तैयारी में जुटे हुए हैं जिला कमेटी के सदस्य

बाबानगरी में हो रही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को ऐतिहासिक बनाने के लिए भव्य तैयारी की गयी है. शहर की सड़कें एवं चौक-चौराहे बीजेपी के झंडे से पट गया है. विधायक नारायण दास ने बताया कि तैयारी में जिला कमेटी के 500 से अधिक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. जसीडीह स्टेशन से बाबा मंदिर के आसपास तक भाजपा के 15 हजार झंडे लगाये गये हैं. मेहर गार्डन में प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र जी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत तीनों महामंत्री ठहरेंगे. सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत सभी सांसद एवं विधायक ठहरेंगे. सर्किट हाउस में कुल 32 कमरों की बुकिंग हुई है. बैठक में आने वाले अन्य प्रदेश पदाधिकारी एवं डेलीगेट्स के लिए आरोग्य भवन, आचार्य नरेंद्र भवन, पागल बाबा आश्रम, मनोरमा होटल, महामाया होटल, कम्फर्ट होटल, एक्सक्लूसिव होटल, साधना आश्रम, धनराज होटल, हंसा गार्डन, देवदीप होटल, मधु कॉम्प्लेक्स, अंजुला मेंशन व होटल बैद्यनाथ को बुक किया गया है. जसीडीह स्टेशन से बैठक स्थल समेत बाबा मंदिर व होटल जाने के लिए वाहनों की अलग से व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version